प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में चुनावी रैली को सम्बोधित किया। पीएम ने भारत माता की से अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम ने कहा कि भाजपा राजनीती नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है. हम देश को झुकने नहीं देंगे। इंडी अलायंस का कमीशन के लिए और मोदी मिशन के लिए हैं.
3 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद हैं. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं. उनका एक हफ्ते में यह दूसरा यूपी दौरा है. इससे पहले 31 मार्च को मेरठ में पीएम मोदी ने चुनावी ऐलान के बाद पहली रैली की थी. सहारनपुर से पीएम गाज़ियाबाद जाएंगे। यहां रोड शो करेंगे।
मोदी बोले- हर परिस्थिति को बदलूंगा,निराशा को आशा में बदलूंगा
मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति,हर परिस्थिति को बदलूंगा,निराशा को आशा में बदलूंगा,आशा को विश्वास में बदलूंगा। आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी।
योगी जी कानून व्यवस्था में रत्ती भर छूट नहीं देने वाले
पीएम मोदी ने कहा कि सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी की ख्याति दूर-दूर तक है. इसलिए हम बार-बार कहते हैं वोकल फॉर लोकल। मोदी और योगी आपके उत्पादों की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं.
क्या इंडी गठबंधन के नेताओं से आपने यह बातें कभी सुनी हैं. एकता मॉल बनाने जा रहे हैं. उसमें सभी उत्पाद मिलेंगे।
हम देश के प्रोडक्ट को हर राज्य में पहुंचना चाहते हैं. हमारे योगी जी तो कानून व्यवस्था में रत्ती भर भी छूट नहीं देने वाले हैं. अपराधियों दंगाइयों को योगी जी ने काबू में कर रखा है.
नियत सही तो नतीजे सही आएंगे- मोदी
इस साल राम नवमी में हमारे प्रभू राम टेंट में नहीं,बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। यह हमारी पीढ़ी के लिए गौरव है. कश्मीर से 370 हटाना हमारा मिशन रहा है. यह मिशन पूरा हो चूका है. कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वह पत्थर उठाकर मोदी उसी से विकसित जम्मू-कश्मीर का निर्माण कर रहा है. जैसी भाजपा की नियत है,निष्ठा है. नीतियां भी वैसी ही बनती है. इसलिए, आज हर हिन्दुस्तानी कहता है. नियत सही तो नतीजे सही.