PM Modi in RSS Headquarter : आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने संघ के संस्थापक हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा हेडगेवार का स्मारक भारतीय संस्कृति मूल्यों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि संग संस्कृति का वटवृक्ष है। यह बता दे की पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार संघ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी कम उम्र में ही संघ की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। ऐसे में सवाल उठाने वाजिब है कि आखिर पीएम मोदी ने संघ से इतने सालों तक दूरी क्यों बनाई?
पीएम मोदी ने RSS संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि | PM visit RSS headquarters in Nagpur
रविवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी संघ मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पहली बार सिर के वास स्मृति मंदिर में मौजूद स्मारक का दौरा किया। जहां नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारक हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहें।
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी दो बार गए थे मुख्यालय
बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राइम मिनिस्टर बनने के बाद दो बार संघ के मुख्यालय जा चुके हैं जहां वह बैठक में शामिल होने गए थे। 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी संघ मुख्यालय पहुंचे थे। इसके बाद 2012 में संघ सरसंघचालक रहे केएस सुदर्शन के निधन पर पीएम मोदी संघ मुख्यालय गए थे। लेकिन यह दोनों ही भ्रमण पीएम मोदी के डर ना कहलाकर एक जरूरी बैठके थी। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में मौजूद स्मारक का दौरा किया है।
पीएम मोदी ने RSS पदाधिकारी से भी की मुलाकात | PM Modi in RSS Headquarter
नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के पदाधिकारी के साथ मुलाकात की और उनके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस दौरान पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में एक संदेश पुस्तिका पर नोट भी लिखा। संदेश पुस्तिका पर पीएम मोदी ने लिखा, “ये स्मारक भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित हैं. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है। मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है।’’
Also Read : Kamakhya Express Train Accident : डिरेल हुई कामाख्या एक्सप्रेस, ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे