PM Modi ने कहा “हमने मुफ्त राशन बांटा, वोट नहीं दिया तो नहीं होगा पुण्य” 

PM Modi in Mirzapur : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के छः चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सातवें चरण के लिए मतदान होना है।रविवार को पीएम मोदी ने मिर्ज़ापुर के बरकछा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर सियासी हमला बोलते हुए भाजपा के पतन का संकेत दे डाला। साथ ही उन्होंने भाजपा को वोट न देने वाले देशवासियों को भी श्राप दे दिया।

नहीं दिया वोट पुण्य नहीं होगा – PM Modi

मिर्ज़ापुर के बरकछा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Mirzapur) ने बीजेपी को वोट नहीं देने वालों को श्राप दें दिया। ऐसा उन्होंने मुफ्त का राशन बाँटने का जिक्र करने के दौरान कहा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत देश में रहने वाले 80 करोड़ देशवासियों को गेहूं, चावल ,दाल ,बाजरा और तेल आदि सामग्री बांट दिया, इसके बावजूद भी जिन्होंने वोट नहीं दिया तो उनको पुण्य नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Mirzapur) ने कहा, “आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त खाना मिलता है, मुफ्त राशन मिलता है। तो वो आशीर्वाद देते हैं कि नहीं देते हैं। उनको पुण्य मिलता है कि नहीं मिलता है। लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया होगा तो पुण्य आपके खाते में जमा होगा क्या?

क्या BJP का हो जाएगा पतन ?

पीएम मोदी के इस बयान के बाद राजनीति में यह क़वायद शुरू हो गई है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम वोट मिल रही हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी को चुनाव में बीजेपी के बहुमत हांसिल न कर पाने का अंदेशा हो चुका है। राजनीतिज्ञयों का कहना है कि छठवें चरण की वोटिंग के बाद पीएम मोदी का इस तरह भाषण देना बहुत कुछ संकेत दे रहा है। 400 पार का दावा कर रही भाजपा के स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं।

Also Read : मंदिर से अच्छा आतंकियों की बन्दूक फैक्ट्री! Zakir Naik ने फिर उगला जहर!

PM Modi ने कहा – सपा से आरक्षण को खतरा

मिर्ज़ापुर के बरकछा (Mirzapur Lok Sabha) में पीएम मोदी ने विपक्ष के सभी आरोपों को उलटा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की मंशा बताया। उन्होंने कहा कि सपा और कानून का छत्तीस का आंकड़ा रहता है। पकड़े गए आतंकियों को सपा वाले छोड़ देते हैं। सपा ने पूरे पूर्वांचल को माफियाओं के छिपने का ठिकाना बना दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के संविधान को इंडी गठबंधन से खतरा है। ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं, जिससे ST, SC और OBC का आरक्षण छिन जाएगा।

Also Read : Lok Sabha Elections 2024 : हरियाणा में बहुमत के आंकड़े में फंसी BJP

मिर्जापुर में PM Modi ने कहा- सपा को वोट देना बेकार

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Mirzapur) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहते। यहां के लोग राजनीति को समझते हैं। कोई भी समझदार डूबती कंपनी के शेयर खरीदेगा क्या? जो डूब रहें हैं उनको कोई वोट देगा क्या? सबको पता है कि इनका डूबना तय है तो कौन वोट देकर गलती करेगा? समझदार वोट उसी को देंगे जिसकी सरकार बनना तय है।

ये 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन के पीएम फेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसमें कोई भी पीएम दावेदार स्पष्ट नहीं है। अगर इनकी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री किसे बनाएंगे, पांच साल तक यही सोचते रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “INDIA गठबंधन ने कहा है कि 5 साल की सरकार में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रख सकता है क्या? जहां प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में ही लगा रहेगा तो देश को मजबूत कब बनाएगा ?” उन्होंने कहा, “मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए। इसलिए NDA को भारी जनादेश मिल रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *