PM Modi in Kuwait : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत गए हैं। पीएम मोदी का कुवैत में आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी को अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने कुवैत का ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। पीएम मोदी ने बताया कि कुवैत और भारत का संबंध गहरा होता जा रहा है। इसका प्रमाण है कि आज कुवैत में मेड इन इंडिया सामान मिलता है।
कुवैत पहुंच कर पीएम मोदी बनाया नया रिकॉर्ड | PM Modi in Kuwait
शनिवार को कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंचे थे। जहां उनका गरमजोशी से स्वागत हुआ। इसी के साथ पीएम मोदी ने कुवैत पहुंच कर भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत से पहली बार कोई प्रधानमंत्री कुवैत यात्रा पर गया है। यह कीर्तिमान पीएम मोदी ने अपने नाम कर लिया है।
पीएम मोदी को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ | PM Modi received Guard of Honor
रविवार को यात्रा के दूसरे व अंतिम दिन कुवैत में पीएम मोदी को अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान पीएम मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक रूप से दिया गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ बैठक की। जिसमें भारत और कुवैत के संबंधों पर चर्चा हुई।
भारतीय श्रमिकों से मोदी ने की बात | Pm modi visit Kuwait
कुवैत यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा भी किया। जहां उन्होंने भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की। कुवैत के भारतीय श्रमिकों से बातचीत कर पीएम मोदी को पता चला कि वहां मेड इन इंडिया समान मिलता है। पीएम मोदी ने कहा, “भारत में सबसे सस्ता डेटा (इंटरनेट) है और अगर हम दुनिया में कहीं भी या भारत में भी ऑनलाइन बात करना चाहते हैं, तो लागत बहुत कम है। यहां तक कि अगर आप वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो भी लागत बहुत कम है। लोगों को बहुत सुविधा है, वे हर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकते हैं।”
भारत-कुवैत में अनादि काल से हो रहा व्यापार
पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत और भारत के बीच अनादि काल से व्यापार होते आ रहें हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यहां रहने वाले लगभग 90 लाख भारतीय कुवैत की आर्थिक वृद्धि में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु का काम करता है। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे इस बात पर खुशी है कि ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद कुवैत में अपनी जगह बना रहे हैं। भारत आज सबसे किफायती लागत पर विश्व स्तरीय उत्पाद बना रहा है।”