Site icon SHABD SANCHI

PM Modi In Jammu : ‘जेल में मोदी’ बयान पर PM बोले – ‘संविधान की आत्मा को नोच दिया था’

PM Modi In Jammu : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में आज चुनावी रैली की। रैली में पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की खूबियां गिनाईं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जेल में होते मोदी’ वाले बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि खरगे के बयान से उनकी मंशा साफ दिखाई दे रही है। कांग्रेस का यही चुनावी एजेंडा है कि सबको जेल में डाल देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच डाला था।

इंदिरा गाँधी के बाद मोदी पहुंचे डोडा (PM Modi In Jammu)

इंदिरा गाँधी के बाद मोदी पहुंचे डोडा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में पीएम मोदी ने भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया। 45 साल के बाद कोई प्रधानमंत्री डोडा पहुंचा है। 45 साल पहले पीएम इंदिरा गाँधी ने डोडा में रैली को संबोधित किया था।

जम्मू-कश्मीर को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा में (PM Modi In Jammu) जम्मू-कश्मीर के विकास की बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी। उन्होंने जनता को विपक्ष से सावधान करते हुए कहा, “आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का यह चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है।”

कांग्रेस की नीयत ही यही है (PM Modi In Jammu)

डोडा में भाजपा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खरगे के ‘अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते’ वाले बयान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है? ये उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि ‘अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते’। क्या यही एक एजेंडा कांग्रेस का है?”

Also Read : Haryana Election 2024 : कांग्रेस ने बजरंग-विनेश को बनाया स्टार प्रचार

कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को नोच डाली

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में (PM Modi In Jammu) कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन तीनों खानदानों ने मिलकर आपलोगों के पीठ के पीछे काले कारनामे किए। ये लोग अपने कारनामे को दिखाने के लिए ही आजकल संविधान को जेब में रखने का दिखावा कर रहें हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस तीनों खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है। आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। ये दिखावा ये अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। हकीकत क्या है ये जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है। इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था। क्या कारण था कि हमारे जम्मू-कश्मीर में दो संविधान चलते थे। ये दिखावा अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं।”

Also Read : Haryana Vidhan Sabha Election : हरियाणा में टूटा कांग्रेस से सपा का गठबंधन, सपा यूपी में लेगी बदला

Exit mobile version