PM Modi in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अगले दिन पीएम मोदी ने गुरूवार को कटरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस, एनसी और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।
अब लाल चौक पर देर शाम तक चहल-पहल रहती है। PM Modi in Jammu Kashmir
एक समय था जब लाल चौक आना, यहां तिरंगा फहराना जोखिम भरा काम था। सालों तक यहां के लोग लाल चौक आने से डरते थे। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। अब ईद और दिवाली दोनों की रौनक श्रीनगर के बाजारों में देखी जा सकती है। अब लाल चौक बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रहती है, देश-दुनिया से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं। हम जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाएंगे। मां के इस पावन स्थल से मैं आपको एक और बात का फिर से आश्वासन देता हूं।
हम जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाएंगे।PM Modi in Jammu Kashmir
हमने संसद में ही इसकी घोषणा की थी। आज मोदी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को ऊंची आवाज में कह रहे हैं कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं होने देंगे। अब जम्मू कश्मीर में कोई भी शक्ति धारा 370 की वापसी नहीं करा सकता।
कॉन्ग्रेस को केवल अपना वोटबैंक दिखाई देता है।
कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर डोगरा विरासत पर हमला किया है। प्यार की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की ये उनकी पुरानी नीति है। उन्हें वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखता।
कांग्रेस का राजपरिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये परिवार भारत में भ्रष्टाचार की कुप्रथा का जनक है, इसका पोषक है। इनकी हिम्मत देखिए, ये डोगराओं की धरती पर आकर यहां के राजपरिवार को भ्रष्ट कहते हैं।
आतंकवाद और अलगाववाद कमजोर हुआ है। PM Modi in Jammu Kashmir
कुछ समय पहले यहां माता के भक्तों पर कायरतापूर्ण हमला हुआ था। मैं विजय कुमार जी को नमन करता हूं, उन्होंने शिवखेड़ी में भक्तों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। ये जज्बा हमें प्रेरणा देता है। जब से यहां अनुच्छेद 370 की दीवार टूटी है, यहां आतंकवाद और अलगाववाद लगातार कमजोर हो रहा है। जम्मू कश्मीर स्थायी शांति की ओर बढ़ रहा है। आप सभी के सहयोग से जम्मू कश्मीर आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।
आपको उनका सूरज अस्त करना होगा।
आपको कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन परिवारों की राजनीतिक विरासत का सूरज अस्त करना होगा जिन्होंने वर्षों तक इस क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है। इसके लिए आपको कमल का निशान चुनना होगा। कटरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम दिल और दिल्ली के बीच की दूरी को मिटा रहे हैं। यह चुनाव जम्मू कश्मीर का भविष्य चुनने का है। नए जम्मू कश्मीर को और मजबूत बनाने का है।