PM Modi In Gwalior: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को ग्वालियर पहुंच 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार कैम्पेनर पीएम मोदी सोमवार 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने 19 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। जनता को संबोधित करने से पहले प्रधान मंत्री का रोड शो भी हुआ. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) मौजूद रहे.
आपका एक वोट एमपी को टॉप 3 में पहुंचाएगा
ग्वालियर की जनता को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा- आज मध्य प्रदेश के लोगों का भरोसा डबल इंजन वाली सरकार पर है. बीते सालों में हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से देश का टॉप 10 राज्य बना दिया है. यहां से हमारा लक्ष्य एमपी को देश के टॉप 3 राज्यों में लेकर जाने का है. आपका एक वोट मध्य प्रदेश को टॉप थ्री में पहुंचाएगा।
ग्वालियर में पीएम मोदी का भाषण
हमने देखा है कि पिछली सरकारों ने हमारी बहनों को लोकसभा-विधानसभा में 33% आरक्षण के झूठे वादे करके कैसे वोट मांगे। लेकिन संसद में साजिश करके कानून बनने से रोका गया. लेकिन मोदी ने बहनों को गारंटी दी थी. और मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम सच्चाई बन गया है.
मोदी ने अपनी गारंटी पूरी की है. मैं एक गारंटी अपनी बहनों से चाहता हूं. मुझे गारंटी चाहिए कि घर मिलने के बाद आप अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं, कोई न कोई कौशल सिखाएं। नारी सशक्तिकरण वोट बैंक के लिए नहीं राष्ट्र की सशक्तिकरण का एक मिशन है.
आज गरीबों के लिए जो घर बन रहे हैं. उनमे उज्ज्वला गैस और नल से जल पहुंच रहा है. पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री बहनों के नाम भी होती है. इस योजना से बहने लखपति बन रही हैं.
ये लोग एमपी का विकास नहीं कर सकते
प्रधान मंत्री ने कहा- एमपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास कोई नई सोच नहीं है. ना ही विकास का रोड मैप है. इनका सिर्फ एक ही काम है, देश से नफरत। भारत की योजनाओं से नफरत। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भूल जाते हैं.
आज पूरी दुनिया भारत का गौरवगान कर रही है. दुनिया में भारत का डंका बन रहा है या नहीं? आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखाई देता है. लेकिन जो लोह जिन्हे कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता, उन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लगता।
भारत टॉप 3 इकोनॉमी में होगा ये मोदी की गारंटी है
प्रधान मंत्री ने कहा- मोदी ने गारंटी दी है कि भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में होगा। इससे भी सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा. विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिए. 60 साल का समय कम नहीं होता है. जब 9 साल में इतना काम हो सकता है तो तब क्यों नहीं हुआ? उनके पास भी मौका था.
कमलनाथ ने पीएम आवास वापस कर दिए
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर की जनता को संबोधित करते हुए कहा- पीएम मोदी ने गांधी जी के सपने को साकार किया है. उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाई तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुट गया. हमारा मध्य प्रदेश स्वच्छता में पूरे देश में अव्वल है. मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. दुश्मन आंख उठाने की हिम्मत नहीं करते। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में अन्न के भंडार भरे हैं.
सीएम चौहान ने कहा- कमलनाथ ने प्रधान मंत्री आवास वापस कर दिए. हमने 65 लाख घरों में नलों से पानी पहुंचा दिया। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि दी. कमलनाथ ने केंद्र को नाम ही नहीं भेजे। बाद में हमने नाम भेजे। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर है, बीमारू नहीं है.