PM Modi In Gujarat : आज विश्व वन्यजीव दिवस (world wildlife day) है। इस मौके पर गुजरात के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जूनागढ़ जिले के गिर जंगल में जाकर लायन सफारी का आनंद उठाया। सुबह-सुबह पीएम मोदी खुली जीप में बैठकर वन्यजीव अभयारण्य गिर पहुंचे और उन्होंने हाथ में कैमरा लेकर शेरों का दीदार किया। पीएम मोदी ने अपने कमरे से एशियाई शेरों को कैप्चर किया। उन्होंने तस्वीरों को सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अपने अकॉउंट में पोस्ट कर शेयर किया है।
खुली जीप में गिर पहुंचे पीएम मोदी | pm modi at Gir National Park
आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे और उन्होंने विश्व वन्य जीव दिवस (world wildlife day 2025) पर लायन सफारी का लुफ्त उठाया। इस दौरान पीएम मोदी सफारी सूट और सर पर है लगाए हुए खुली जीप में बैठे दिखाई दिए। उनके हाथ में कैमरा था जो वाइल्डलाइफ को कैप्चर कर रहा था। इस दौरान पीएम मोदी ने एशियाई शेरों को अपने कैमरे में कैद किया। कुछ तस्वीरों में पीएम मोदी पलाश के फूलों की सुंदरता का आनंद उठाते नजर आए।
पीएम मोदी ने साझा की शेर की तस्वीरें | PM Modi’s Wildlife Adventure
विश्व वन्यजीव दिवस पर पीएम मोदी ने गिर के जंगलों में सफारी के दौरान किए गए अनुभवों को सोशल मीडिया के के एक्स अकॉउंट में शेयर किया। पीएम मोदी ने गिर के जंगलों की तस्वीरें शेयर कर पोस्ट में लिखा, “आज विश्व वन्यजीव दिवस पर लिए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने ग्रह की जीव विविधता की रक्षा करने के अपने वादे को भी दोहराया। पीएम मोदी ने आज की तस्वीरों के साथ पिछले वन सफारी के एक वीडियो को भी शेयर किया है।
NBWL की सातवीं बैठक करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि आज पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर गिर वन्य जीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दे इस बैठक में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेवा प्रमुख विभिन्न राज्यों के सदस्य, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्य जीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल होंगे। बता दें कि सासण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है।
गुजरात में एशियाई शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि हुई है। 2010 में इनकी संख्या 411 थी जो 2015 में बढ़कर 523 हो गई, जो जून 2020 तक 674 हो गई। उनका निवास स्थान भी बढ़ा है, जो 2015 में 22,000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 2020 में 30,000 वर्ग किलोमीटर हो गया।
पीएम मोदी ने वनतारा का भी किया था दौरा
बता दें कि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने अनंत अंबानी के वनतारा का भी दौरा किया था। पीएम मोदी कल सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया था। यहीं से ही पीएम मोदी आज जंगल सफारी पर निकले थे। पीएम मोदी के साथ वन सफारी के दौरान कुछ मंत्रियों वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Also Read : Oscar Winners 2025 : फिल्म Anora ने जीते 5 ऑस्कर अवॉर्ड, इतिहास में दर्ज किया नाम