PM Modi शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. पीएम का यह बंगाल दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब प्रदेश की राजनीती में संदेशखाली (Sandeshkhali) के मुद्दे पर TMC और BJP में तनातनी है. PM ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा इंडि गठबंधन के नेता संदेशखाली पर चुप हैं. इससे पूरा देश दुखी है. इंडिया गठबंधन के नेताओं पर उन्होंने ‘आँख-कान-नाक-मुहं गांधी जी के तीन बंदरों की तरह’ बंद करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि TMC ने पश्चिम बंगाल में अत्याचार और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दिया है. पीएम ने कहा कि देश की इन उपलब्धियों के बीच बंगाल की स्थिति भी आज पूरा देश देख रहा है. मां, माटी, मानुष का ढोल पीटने वाली TMC ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है,आक्रोशित है.
पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने और TMC के लोगों ने आरोपियों को बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है वो किया। BJP के लोगों ने महिलाओं के लिए लाठियां खायी और मुसीबत झेली और आरोपियों को इस दवाब में गिरफ्तार करना पड़ा. TMC का ये अपराधी नेता करीब दो महीने तक फरार रहा. कोई तो होगा इस दीदी की सरकार में जो उनको बचाता रहा होगा। पीएम मोदी ने सभा मौजूद लोगों से पूछा क्या TMC को आपलोग माफ़ करेंगे? बदला लेंगे या नहीं लेंगे?