PM Modi High Level Meeting : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना से देश ही नहीं विदेशों में भी जन-आक्रोश फैल गया है। अब केंद्र सरकार भी फुल एक्शन मोड पर है। मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले पर आक्रोश जताते हुए पीएम मोदी ने संदेश दिया, “भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।”
पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग
मंगलवार की देर शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Mod ने पाकिस्तान के आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। यह बैठक पीएम मोदी की अगुवाई में प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
ऑपरेशनल निर्णय लेने की सैन्य बलों को छूट PM Modi
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है।” इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। इसके साथ-साथ कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।”
घटना से कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुखी : PM Modi
इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, “इस आतंकी हमले में मासूम देशवासियों को बेरहमी से मारा गया। उससे पूरा देश व्यथित है.देशवासी दुखी हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा, किसी ने अपना भाई तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। मौत पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।”
Also Read : Pakistan PM Shehbaz Sharif : जंग की आशंका के बीच पाक पीएम शहबाज़ शरीफ की तबीयत खराब