PM Modi Gifts Auction : ‘जूते महंगे राम दरबार सबसे सस्ता’ पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी शुरू

PM Modi Gifts Auction : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेशों से मिलें उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। 17 सितंबर से शुरू हुई नीलामी 2 अक्टूबर तक चलेगी। यह पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 600 से अधिक वस्तुओं को शामिल किया गया है। इनमें खेलों से जुड़ी सामग्री से लेकर राम मंदिर से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी होगी। इस नीलामी में पीएम मोदी को भेंट में मिले जूते सबसे महंगे हैं और राम मंदिर से जुड़े भगवा अंगवस्त्र सबसे सस्ते रखे गए हैं।

पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी शुरू (PM Modi Gifts Auction)

प्रधानमंत्री को देश-विदेशों से मिलें उपहारों व स्मृति चिन्हों की नीलामी शुरू हो गई है। यह नीलामी 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इस नीलामी को संस्कृति मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी को मिलें उपहारों की नीलामी हर साल आयोजित होती है। इससे मिली धनराशि को नमामि गंगे योजना के लिए भेजी जाती है। पीएम मोदी ने भी इस नीलामी में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की है।

पीएम मोदी ने नीलामी में भाग लेने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्‍ट कर उन्हें मिलें उपहारों की नीलामी (PM Modi Gifts Auction) में भाग लेने की अपील की है। पीएम मोदी ने लिखा, ”मैं हर साल सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं। नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाएं जो आपको पसंद हैं।’

नीलामी में शामिल पीएम मोदी के उपहार (PM Modi Gifts Auction)

पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी में कुल 600 वस्तुओं को शामिल किया गया है। जिसमें जीवंत चित्रकलाएं, बारीक काम वाली मूर्तियां, स्थानीय हस्तशिल्प, आकर्षक लोक और जनजातीय कलाकृतियों की नीलामी होगी, जिनमें पिचवाई चित्रकला, खादी शॉल, सिल्वर फिलीग्री, माता नी पछेड़ी कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी विशिष्ट कलाकृतियाँ शामिल हैं। इसके अलावा नीलामी में धार्मिक वस्तुओं में श्री राम मंदिर (अयोध्या), श्री द्वारकाधीश मंदिर (द्वारका) के सुंदर मॉडल और हिंदू देवी-देवताओं की शानदार मूर्तियां, अंगवस्त्र, शॉल, पगड़ी, चांदी का मोर, चांदी का वीणा, चांदी की समारोहिक तलवारें भी शामिल हैं। खेल से जुड़े स्पोर्ट्स शूज, रैकेट, डिस्कस भी हैं।

जूते महंगे राम दरबार सबसे सस्ता

पीएम मोदी को देश-विदेशों से मिलें उपहारों की नीलामी (PM Modi Gifts Auction) में खेल आयोजनों से मिलें उपहार से लेकर स्मृति चिन्ह और राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान मिली भगवा वस्तुएँ शामिल हैं। इस नीलामी में कुल 600 से ज्यादा वस्तुओं और स्मृति चिन्हों को रखा गया है। ई-नीलामी में 700 रुपये से लेकर 10 लाख तक की कीमत के सामान हैं। इनमें पीएम मोदी को खेल से मिलें जूते सबसे महंगी वस्तु है। नीलामी के लिए जूते की कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इस नीलामी में पीएम मोदी को मिलें राम मंदिर से जुड़े अंगवस्त्र सबसे सस्ते हैं। पीएम मोदी को भेंट में मिला राम दरबार की कीमती सिर्फ 2.76 लाख रुपये है, जो नीलामी की सूची में सबसे सस्ती वस्तु है।

Also Read : One Nation One Election : एक राष्ट्र एक चुनाव को मिली मंजूरी, क्या चुनाव पर पड़ेगा असर?

नीलामी की वस्तुओं की कीमत (PM Modi Gifts Auction)

पैरालिंपिक रजत पदक विजेता निषाद कुमार के स्पोर्ट्स शूज – 10 लाख रुपये

रजत विजेता शरद कुमार का कैप – 9 लाख रुपये

पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह – 8.26 लाख रुपये

सिमरन शर्मा के स्पोर्ट्स शूजराम मंदिर का मॉडल – 6 लाख रुपये

पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन बैडमिंटन रैकेट – 5.50 लाख रुपये

पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम का बैडमिंटन रैके – 5.50 लाख रुपये

रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का ‘डिस्कस’ शामिल है – 5.50 लाख रुपये

चांदी का मोर – 3.30 लाख रुपये राम दरबार – 2.76 लाख रुपये

भगवा और लाल रंग का अंगवस्त्र, उत्तराखंडी टोपी, पीले रंग की पोटली और फर टॉपी – 700 रुपये से 10 हजार रुपये तक

नीलामी में कैसे लें भाग?

संस्कृति मंत्रालय द्वारा पीएम मोदी को भेंट में मिली वस्तुओं की नीलामी में आम जनता से लेकर उद्योगपति तक कोई भी भाग ले सकता है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को संस्कृति मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://pmmementos.gov.in/ पर पंजीकरण कर सकते हैं। फिर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से साइन-इन कर सकते हैं। पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद नीलामी में शामिल अपनी पसंद की वस्तुओं को कार्ट में जोड़ सकते हैं।

Also Read : Delhi CM Atishi Oath : दिल्ली CM के साथ पांच मंत्री भी लेंगे शपथ, क्या आतिशी छोड़ेंगी कोई विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *