PM Modi Bikaner Railway News, PM Modi Rajasthan News | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मई, 2025 को Rajasthan के Bikaner में 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी गई, साथ ही सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया।
यह भी पढ़ें: Indigo Flight Accident : इंडिगो फ्लाइट पर गिरी बिजली, अगला हिस्सा टूटा, 227 यात्रियों की सांसे थमी
आपको बता दें की ये परियोजनाएँ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन से परिवहन लागत कम होगी, औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और यात्री सेवाएँ बेहतर होंगी। यह पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है, क्योंकि विद्युतीकृत रेलें जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाती हैं और कार्बन उत्सर्जन कम करती हैं।
यह भी पढ़ें: Khalsa Tiranga Yatra : Operation Sindoor की सफलता है उपलक्ष्य में सिक्खों ने दिल्ली में निकाली खालसा तिरंगा यात्रा
बीकानेर में यह दौरा न केवल बुनियादी ढाँचे के विकास को मजबूत करता है, बल्कि राजस्थान की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। प्रधानमंत्री की यह पहल राज्य के दूर-दराज़ क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी, जिससे स्थानीय समुदायों को व्यापक लाभ मिलेगा।