Pahalgam Terror Attack : PM मोदी ने सेना किया Free hand, बोले-कार्रवाई का टाइम और टारगेट स्वयं तय करे सेना

Pahalgam Terror Attack : पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की। बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बैठक में पीएम मोदी ने सेना को पाकिस्तान के खिलाफ जो भी फैसला लेना है, वो लेने की खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने अचानक ये उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े आला अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे और उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मौजूद थे। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। इस बैठक पर सभी की निगाहें थीं।

पीएम ने कहा, सेना को अपने हिसाब से लक्ष्य तय करने चाहिए।

आज की उच्च स्तरीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है, सेना को अपने हिसाब से पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए। सेना पाकिस्तान पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। पीएम मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि सैन्य बलों को ऑपरेशनल फैसले लेने की आजादी है, जैसे कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या होना चाहिए, इसके लक्ष्य क्या होने चाहिए और इसकी टाइमिंग क्या होनी चाहिए।

डेढ़ घंटे तक चली उच्च स्तरीय बैठक। Pahalgam Terror Attack

इससे पहले पीएम आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के अलावा तीनों सेना प्रमुख यानी आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी शामिल हुए। यह पहला मौका है जब तीनों सेना प्रमुख इतनी उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली।

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे मोहन भागवत | Pahalgam Terror Attack

अब संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। मंगलवार को दिन में गृह मंत्रालय में भी उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, बीएसएफ, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक भी मौजूद थे। सीआरपीएफ, एसएसबी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। यह सारी कवायद बुधवार को होने वाली सीसीएस की बैठक से पहले हो रही है। बुधवार को पीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की बैठक भी होने वाली है।

Read Also :PM Modi High Level Meeting : पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा -‘टारगेट व टाइम तय करे सेना’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *