भारत दौरे पर आईं TULSI GABBARD को पीएम मोदी ने दिया खास गिफ्ट, कही बड़ी बात!

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को भारत-अमेरिका मैत्री का प्रबल समर्थक बताया, गबार्ड (TULSI GABBARD) ने पीएम मोदी से मुलाकात को सम्मान की बात बताया

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड (TULSI GABBARD) से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से लाया गया पवित्र जल से भरा कलश भेंट किया। पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक भारतीयों ने आस्था की डुबकी लगाई।

कई देशों की यात्रा के तहत भारत आई हैं

गबार्ड कई देशों की यात्रा के तहत भारत आई हैं। उनका एशिया दौरा 18 मार्च को दिल्ली में रायसीना डायलॉग में भाषण के साथ समाप्त होगा, जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री ने आमंत्रित किया था। रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Tulsi Gabbard On Bangladesh | भारत दौरे पर आईं तुलसी गबार्ड ने ने कही बड़ी बात- बांग्लादेश संकट का कारण इस्लामिक खिलाफत, बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए चिंतित ट्रंप सरकार

TULSI GABBARD ने मुलाकात कर खुद को सम्मानित बताया

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को भारत-अमेरिका मैत्री का प्रबल समर्थक बताया। वहीं गबार्ड (TULSI GABBARD) ने पीएम मोदी से मुलाकात को सम्मान की बात बताया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को माला भेंट की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी TULSI GABBARD मिलीं

प्रधानमंत्री मोदी से पहले गबार्ड (TULSI GABBARD) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) द्वारा अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई। सूत्रों के मुताबिक भारत ने अपनी चिंताओं को साझा किया और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से इस अवैध संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करने के पहलुओं पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *