PM Modi Ethiopia Honor : प्रधानमंत्री मोदी को एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। इस बार इथियोपिया देश ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित किया है। यह इथियोपिया का सबसे बड़ा सम्मान है। इस सम्मान को पाने के बाद पीएम मोदी ने एथियोपिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ये शेरों की भूमि है।’
मेरे लिए गर्व की बात – पीएम मीदी
इथियोपिया में “ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “आप सबके बीच होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैंने आज ही दोपहर इथियोपिया में कदम रखा है और आते ही मुझे यहाँ के लोगों से बहुत प्यार और अपनापन मिला है। प्रधानमंत्री जी खुद मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए। उन्होंने फ्रेंडशिप पार्क और साइंस म्यूजियम भी दिखाए। आज शाम यहाँ की लीडरशिप से मेरी एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। यह सब मेरे लिए बहुत खास अनुभव है। अभी अभी मुझे इस देश का सबसे बड़ा सम्मान “ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” प्रदान किया गया है। विश्व की बहुत पुरानी और समृद्ध सभ्यता से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं इस सम्मान को पूरे विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं।”
पीएम मोदी बोले- इथियोपिया से है पुराना नाता
पीएम मोदी ने कहा, “यह सम्मान उन सभी भारतीयों का है जिन्होंने हमारी साझेदारी को मजबूत किया। 1896 के स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने वाले गुजराती व्यापारी हों, इथोपियन मुक्ति के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिक हों, या शिक्षा और निवेश के जरिए भविष्य संवारने वाले भारतीय शिक्षक और उद्योगपति, यह सम्मान उन सभी भारतीयों का है जिन्होंने भारत पर भरोसा रखा और इस संबंध को मजबूत किया। साथ ही, यह सम्मान इथियोपिया के हर नागरिक का भी है जिसने भारत पर भरोसा जताया।”
जी20 समिट के दौरान दिया था निमंत्रण
इस दौरान, पीएम मोदी ने अपने मित्र प्रधानमंत्री अभी अहमद अली का भी आभार व्यक्त किया। कहा, “पिछले महीने जब हम साउथ अफ्रीका में जी20 समिट के दौरान मिले थे, तो आपने बहुत प्यार से मुझसे कहा था कि मैं इथियोपिया जरूर आऊं। मैं अपने मित्र और भाई का यह स्नेह भरा निमंत्रण कैसे टाल सकता था? इसलिए जैसे ही मौका मिला, मैंने इथियोपिया आने का निर्णय लिया।”
उन्होंने कहा, “अगर यह यात्रा सामान्य डिप्लोमेटिक तरीके से होती तो बहुत समय लग जाता। लेकिन आप सभी का प्यार और अपनापन मुझे बस 24 दिनों में यहां ले आया। आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल साउथ की बात कर रही है, तो इथियोपिया की स्वाभिमान और स्वतंत्रता की परंपरा हम सबके लिए प्रेरणा है।”
विकास की ओर बढ़ रहा इथियोपिया- PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इथियोपिया की सरकार के नेतृत्व, डॉक्टर अभी के कुशल हाथों में है। उनकी सोच और विकास की प्रतिबद्धता से इथियोपिया प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है।” पीएम मोदी ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण, समावेशी विकास और समाज में एकता बढ़ाने के उनके प्रयास बहुत प्रशंसनीय हैं। भारत का मानना है कि ज्ञान से ही समाज का विकास होता है। मुझे गर्व है कि भारत और इथियोपिया के संबंधों का सबसे बड़ा योगदान हमारे शिक्षकों का रहा है। इथियोपिया की संस्कृति ने इन शिक्षकों को यहां आकर्षित किया, जिन्होंने यहां की कई पीढ़ियों को तैयार किया।”
यह भी पढ़े : Mukesh Sahani on CM Nitish Kumar : बिहार में BJP बनाएगी अपना CM, नीतीश कुमार के साथ खेला
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
