PM Modi in NewYork : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नियति मुझे राजनीति में ले आई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक ऐसा भी दौर था, जिसमें मैं कई सालों तक देश भर में घूमता रहा।
इस दौरान जहां खाना मिला, वहीं खा लिया, जहां सोने की जगह मिली, वहीं सो गया। एक ऐसा भी दौर था, जब मैंने कुछ और तय कर लिया था, लेकिन नियति मुझे राजनीति में ले आई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं सीएम बन जाऊंगा, जब मैं सीएम बना, तो मैं सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाला व्यक्ति बन गया।
मोदी ने कहा कि नमस्ते अब लोकल से ग्लोबल हो गया है। PM Modi in Newyork
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में नमस्ते कहकर लोगों का अभिवादन किया, फिर कहा, “हमारा नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है। मोदी ने कहा, जब मैं सीएम नहीं था, न ही पीएम था, तो मैं कई सवाल लेकर इस धरती पर आता था। जब मैं किसी पद पर नहीं था, तो मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया। मोदी ने प्रवासियों से कहा, इस बार भारत के चुनावों में कुछ अभूतपूर्व हुआ है। इसके बाद मोदी ने लोगों की ओर हाथ उठाकर उनसे तीन बार ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे लगवाए।
गूगल-आईबीएम के सीईओ के साथ मोदी की गोलमेज बैठक
भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिका के 15 कारोबारी नेताओं से मुलाकात की। गोलमेज बैठक के दौरान उन्होंने एआई, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और कई अन्य टेक सीईओ शामिल हुए।
फिलिस्तीन-नेपाल के नेताओं के साथ मोदी की बैठक | PM Modi in Newyork
पीएम मोदी ने रविवार को नेपाल के पीएम केपी ओली, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति अब्बास के साथ बैठक में मोदी ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के साथ है।
भारत और अमेरिका के बीच अहम समझौते हुए। PM Modi in Newyork
इससे पहले 21 सितंबर को अपने अमेरिकी दौरे के पहले दिन मोदी ने बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक और क्वाड समिट में हिस्सा लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच दो अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। अमेरिकी स्पेस फोर्स भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी।
इसमें बनने वाले सेमीकंडक्टर चिप्स का इस्तेमाल भारत और अमेरिकी सशस्त्र बल करेंगे। इसके अलावा अमेरिका ने भारत को 31 एमक्यू-बी ड्रोन देने का ऐलान किया है। इनका इस्तेमाल सीमा पर निगरानी बढ़ाने में किया जाएगा। इसके अलावा मोदी ने बोस्टन और लॉस एंजिल्स (एलए) में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का ऐलान किया।