PM Modi Controversy : ‘कितने झूठे निकले मोदी’ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को क्यों कहा झूठा?

PM Modi Controversy : भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेम और फेम दोनों ही सबसे ऊपर रहता है। पार्टी के सभी नेता उनकी हर बात को एक सुर से अलापते हैं। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्सर ही पीएम मोदी पर अपनी नाराजगी का ठीकरा भोड़ते रहते हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने अब पीएम मोदी को झूठा कहा है। उन्होेंने कहा कि पीएम मोदी बहुत बड़े झूठे निकले। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उनके लिए प्रचार किया था, जिसके लिए अब वे प्रायश्चित करेंगे। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी कोे कहा- झूठा (PM Modi Controversy)

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी पर विदेशी बैंकों में जमा देश के काले धन को लेकर हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर ‘विराट हिंदुस्तान संगम’ के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी के एक पोस्ट को रि-पोस्ट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “वे कितने झूठे निकले- जैसे कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के पहले कहा था कि 15 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाएंगे!”

जगदीश शेट्टी के पोस्ट पर मोदी पर साधा निशाना

दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर किए गए जगदीश शेट्टी के पोस्ट को लेकर पीएम मोदी (PM Modi Controversy) पर निशाना साधा है। जगदीश शेट्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के संबंधित मामले पर एक पोस्ट साझा करते हुए गृह मंत्रालय पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार राहुल को बचा रही है।” अब शेट्टी के इसी पोस्ट को लेकर स्वामी ने पीएम मोदी के काला धन वापस लाने वाले वादे को आधार बनाकर उनपर सियासी हमला बोल दिया।  

मोदी का प्रचार करने के लिए करूंगा प्रायश्चित (PM Modi Controversy)

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर लिखा, “मोदी इस बात से नाराज़ हैं कि मैं उनका बीरबल बनने के लिए सहमत नहीं था – जिसने अपने सभी कार्यों के लिए अकबर को जिम्मेदार ठहराया। मैं 2014 में मोदी के लिए प्रचार करने के लिए प्रायश्चित करूंगा। वह कितने झूठे निकले – उदाहरण के लिए, कि वह पीएम के रूप में पहले 15 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाएंगे।”

अडानी मामले में पीएम मोदी को घेरा

देश भर में गौतम अडानी मामले को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमले बोलता आ रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग का मुद्दा उठाया। अब खुद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अडानी ग्रुप पर लगाए अमेरिका द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने लिखा, “हम देशभक्त भारतीयों को ट्रैपीज़ कलाकार अदानी के अमेरिकी हाथों में आने और प्रथम दृष्टया अपमानित होने के बाद यह पहचानना चाहिए कि अंबानी, गोदरेज, कई अन्य भारतीय धनकुबेरों ने कभी भी भारतीयों को इतना शर्मिंदा नहीं किया जितना कि सभी समाजवादी बाधाओं के बावजूद अदानी ने लापरवाही से किया है।”

Also Read : Encephalitis Disease in Delhi : दिल्ली पहुंचा ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’, मच्छरों से बचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *