Site icon SHABD SANCHI

PM मोदी ने की Valinath Mahadev मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

mahesana-

mahesana-

पीएम मोदी लगभग 1 बजे महेसाणा के वालीनाथ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, पिछले दो दशकों में विकास के साथ-साथ विरासत की भव्यता पर भी काम हुआ है.

Valinath Temple Mahesana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद में पीएम अमूल फेडरेशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने अमूल डेयरी की 50 साल की यात्रा पर बनी डाक्यूमेंट्री देखी और डेयरी के ऑटोमेटिक प्लांट का उद्घाटन भी किया। इसके बाद महेसाणा के लिए रवाना हो गए.

Consecration of Valinath Temple: पीएम मोदी लगभग 1 बजे महेसाणा के वालीनाथ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, पिछले दो दशकों में विकास के साथ-साथ विरासत की भव्यता पर भी काम हुआ है. दुर्भाग्य से भारत में विरासत के क्षेत्र में विकास रुक गया था. इस कांग्रेस सरकार ने धार्मिक स्थलों पर सवाल उठाए। यह कांग्रेस ही है, जिसने सोमनाथ और पावागढ़ मंदिरों के विकास कार्यों में रुकावट पैदा की.

अब जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है तो भी उन्होंने नकारात्मक रवैया दिखाया। इन लोगों ने तो भगवान राम के अस्तित्व तक पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने विकास और विरासत के बीच टकराव पैदा किया, लेकिन हम अपने देश की भव्य विरासत पर भी काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

22 जनवरी को हुई थी श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

पीएम मोदी ने कहा कि यह संयोग की बात है कि ठीक एक महीने पहले मैं अयोध्या में राम मंदिर में था. यह मंदिर गुरुगादी रबारी समुदाय की आस्था का केंद्र है. मैं पहले भी यहां आ चुका हूं. यहां आने पर मुझे दिव्य ऊर्जा का अनुभव होता है. ये ऊर्जा उस यात्रा से भी जुड़ती है जो बलदेवगिरि बापू ने शुरू की थी. बलदेवगिरि बापू से मेरा घनिष्ठ संबंध था.

गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शिवधाम है वालीनाथ मंदिर

गुजरात में सोमनाथ के बाद वालीनाथ को दूसरा सबसे बड़ा शिवधाम माना जाता है. पुराने मंदिर की जगह पर नए मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण किया गया है. वालीनाथ महादेव मंदिर की विशेषता है कि पूरे देश के शिव मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन शिवलिंग में होते हैं, लेकिन यह पर उनका स्वंयंमुखा स्टेच्यू भी है. अमूल दुनिया में नंबर वन डेयरी बनेगी पीएम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात भर से पहुंचे लगभग एक लाख किसानों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि ‘भारत के डेयरी सेक्टर की मुख्य कर्ता-धर्ता हमारी बेटियां और हमारी बहनें हैं.

Exit mobile version