Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर में 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है। वहीं, बीजेपी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। वहीं, पीएम ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद भी दिया है। उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी के बधाई संदेश का जवाब दिया है।
बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व है- पीएम मोदी Jammu Kashmir Election
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव काफी खास रहा है। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटने के बाद पहली बार यह चुनाव हुआ और इसमें भारी मतदान हुआ। इससे लोकतंत्र में लोगों की आस्था सामने आई। पीएम मोदी ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति को बधाई दी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है। पीएम ने कहा कि मैं हमारी पार्टी को वोट देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं और लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगे।
पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत की बधाई दी। Jammu Kashmir Election
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई दी है। विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बहुत खास रहे हैं। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटने के बाद पहली बार हुए इन चुनावों में भारी मतदान हुआ, जो लोकतंत्र में लोगों की आस्था को दर्शाता है। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति को बधाई देता हूं।’
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की बधाई पर दिया जवाब
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए पीएम मोदी के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया दी है। उमर ने कहा कि आपके बधाई संदेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी साहब। हम संघवाद की सच्ची भावना में रचनात्मक संबंध की आशा करते हैं ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग निरंतर विकास और सुशासन का लाभ उठा सकें।
जम्मू-कश्मीर में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं? Jammu Kashmir Election
जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं। सीपीएम को भी एक सीट मिली है। जम्मू क्षेत्र में 28 सीटें जीतकर बीजेपी अब मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिलीं। पहली बार आप ने भी एक सीट जीतकर अपना खाता खोला। निर्दलीयों को 6 सीटें मिलीं।