PM Modi at Varanasi : आज मंगलवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार नामांकन करेंगे। नामांकन से 1 दिन पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया था। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ में भगवान शंकर का विशेष जलाभिषेक व पूजन भी किया था। आज सुबह उन्होंने नामांकन से पूर्व गंगा मां की आरती की। इसके बाद पीएम मोदी नामांकन करने जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। मगर, खास बात यह है कि पीएम मोदी ने नामांकन करने के लिए 14 मई का दिन ही क्यों चुना। हिंदू वैदिक कैलेंडर में आज का दिन शुभ और खास माना जाता है।
PM Modi ने नामांकन के लिए 14 मई क्यों चुना
साल 2014 में वाराणसी से सांसद बनने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने गंगा नदी को अपनी मां बताया था। पीएम मोदी का मां गंगा के साथ अटूट लगाव बताया जाता है। मंगलवार 14 में को गंगा सप्तमी का महापर्व है। आज ही के दिन गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था। यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने आज के दिन नामांकन करने का फैसला किया है। वाराणसी में उनके नामांकन की भव्य तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रहे हैं। इस मौके पर पूरे वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
गंगा सप्तमी के खास मुहूर्त पर नामांकन
14 मेई, मंगलवार को गंगा सप्तमी के दिन शुभ मुहूर्त लग रहा है। वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी 13 मई 2024 की शाम 5.20 बजे से शुरू होकर 14 मई शाम 6.49 बजे तक रहेगी। पीएम मोदी इसी समय अवधि में नामांकन पर्चा भरेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:40 पर नामांकन करेंगे।
Also Read : Raibareli में BJP नेताओं में कलह… पीयूष का अदिति सिंह को जवाब – ‘राम काज में…’
PM Modi ने नामांकन से पूर्व लगाई गंगा में डुबकी
आज अपने नामांकन से पूर्व पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा नदी में स्नान किया। स्नान के बाद पीएम मोदी ने गंगा माता की विधिवत पूजा और आरती की। प्रधानमंत्री ने गंगा मां से वाराणसी में जीत की कामना की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन किए। गौरतलब है कि साल 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी ने नामांकन से पूर्व गंगा मां की पूजा और काल भैरव के दर्शन किए थे। इन दोनों लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को बड़ी जीत हासिल हुई थी।
Also Read : Hyderabad Election : बुर्का हटाने पर बोली माध्वी लता- “मैं पुरुष नहीं महिला हूं…”
नामांकन में 18 से अधिक मंत्री होंगे शामिल
पूजन दर्शन के बाद पीएम मोदी ने एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद पीएम मोदी बीजेपी नेताओं के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री और 36 VVIP शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य 12 राज्य के मुख्यमंत्री भी नामांकन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी (PM Modi at Varanasi) के नामांकन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने भव्य आयोजन की तैयारी की है।