धार। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश पहुचे है और वे खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे है। पीएम मोदी बुधवार की सुबह विशेष विमान से इंदौर पहुंचे हैं, यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा धार जिले के भैंसोला में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जंहा से कार्यस्थल तक खुली जीप में जन मानस के बीच से निकले। इस दौरान मौजूद लोगो ने नारा लगाते हुए उन्हे जन्मदिन की बधाई दिए तो पीएम मोदी भी उसी अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकार किए। उन्होने पीएम मित्रा पार्क के मॉडल का अवलोकन किए।
धार को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
मध्यप्रदेश के धार को पीएम मोदी पीएम मित्रा पार्क बनाए जाने की सौगात दे रहे है। पीएम का यह कदम धार को काटन से कैपिटल बनाने की दिशा में आगे बढ़ाऐगा तो वही ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फार लोकल’ जैसे विजन को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा। धार में बनाए जा रहे इस पार्क से यह क्षेत्र उद्योगों को लाभ पहुचाएगा तो वही कपास उत्पादक किसानों की तरक्की के लिए यह पार्क एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। यहां तैयार गारमेंट्स को विदेश में सीधे एक्सपोर्ट करने के लिए गुजरात के कांडला पोर्ट मात्र 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस पार्क से मालवा-निमाड़ के कॉटन उत्पादक किसानों को फायदा होगा।
धार का ऐसे किया गया चयन
धार के जिस भैंसोला गांव का चयन पीएम मित्रा पार्क के लिए किया गया है, वह रेल नेटवर्क, हवाई नेटवर्क, हाईवे और पोर्ट से जुड़ा हुआ है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट मात्र सवा घंटे और 4 लेन हाईवे सिर्फ आधा घंटे की दूरी पर है। ज्ञात हो कि पीएम मोदी का इस वर्ष मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। इसके पूर्व पीएम मोदी भोपाल फिर बागेश्वर धाम और फिर अशोक नगर आए थें। तो वही अपने चौथें दौरे पर वे धार जिले में पहुचे हुए है।