Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं। इस बीच राज्य में सियासी पारा हाई हो गया है। चुनाव से पूर्व ही बीजेपी के लिए शिवाजी महाराज की मूर्ति का टूटना गले की फांस बन गया है। बीजेपी के छोटे-बड़े नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जनता से माफी मांग चुके हैं। लेकिन यह मुद्दा राजनीतिक चर्चा का विषय बनता जा रहा है। राज्य में कांग्रेस शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने को लेकर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के माफिनामे पर कहा, “मोदी माफी नहीं मांग रहें हैं, वोट के लिए ढोंग कर रहें हैं।”
मूर्ति टूटने पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections 2024) से पूर्व सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की मूर्ति टूटने पर राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर दिख रही है। शिवाजी महाराज की नवनिर्मित मूर्ति टूटने पर कांग्रेस ने सभी बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मूर्ति के निर्माण में घोटाला किया गया है। आठ महीने पहले अनावरित मूर्ति इतनी जल्दी कैसे टूट सकती है।
पीएम मोदी ने मांगी माफी (Maharashtra Elections 2024)
सिंधुदुर्ग में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने को लेकर महाराष्ट्र के बिजेपी प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार, डिप्टी सीएम अजित पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने माफी मांगी है। इसके साथ ही बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगी है। बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर में पीएम मोदी ने मंच से हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहा था, “शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। “
माफी नहीं ढोंग कर रहें मोदी – सुप्रिया श्रीनेत
दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के माफी मांगने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जो माफी मांग रहें हैं, वह ढोंग है। अगर मोदी वाकई में अपने इस अक्ष्म्य पाप के लिए माफी मांग रहे हैं, तो सीएम और डिप्टी-सीएम को हटा देना चाहिए। साथ ही इस प्रोजेक्ट में जिन लोगों की संलिप्तता थी, उनपर कड़ी कार्रवाई करें। शिवाजी महाराज का ये अपमान महाराष्ट्र न भूलेगा, न माफ करेगा। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर की छत भी चू रही है। पीएम इस पर कब माफी मागेंगे? वह सिर्फ वोट को ध्यान में रखकर माफी मांग रहे हैं और ढोंग कर रहे हैं।”
एकनाथ शिंदे 100 बार पैर छूने को तैयार (Maharashtra Elections 2024)
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटकर गिरने के बाद महाराष्ट्र सरकार को जनता से माफी मांगना पड़ गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। एकनाथ शिंदे ने माफी मांगते होते कहा कि वह 100 बार पैर छूने को भी तैयार हैं।
सीएम के बेटे जे दोस्त को मिला था टेंडर
सिंधुदुर्ग में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण आठ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। मूर्ति निर्माण करने का टेंडर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के दोस्त जयदीप आप्टे को दिया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का कहना है कि मूर्ति निर्माण में घोटाला किया गया है। मूर्ति स्थापना का टेंडर जानबूझकर जयदीप आप्टे को दिया गया। यह घोटाले की एक साजिश रची गई थी।
महाराष्ट्र चुनाव पर पड़ेगा असर (Maharashtra Elections 2024)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Elections 2024) में इस घटना का अधिक प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि छात्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़ा चेहरा माने जाते हैं। यही वजह है कि विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा है। राज्य में कांग्रेस, एनसीपी (पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता जूता मार आंदोलन करेंगे। इससे साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे का बड़ा असर पड़ेगा। बीजेपी के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है।
Also Read : NDA splits over Jumma break : जुम्मा ब्रेक को लेकर एनडीए में तकरार, असम सरकार से नाखुश जेडीयू