Site icon SHABD SANCHI

BRICS Summit 2024 : रूस के कजान शहर में हुई पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात , रूस युक्रेन युद्ध का किया जिक्र

BRICS Summit 2024 : रूस के कज़ान शहर में 23 और 24 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने पुतिन से हाथ मिलाया और फिर उन्हें गले लगाया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष का भी जिक्र किया।

भारत और रूस के संबंध मजबूत हुए। BRICS Summit 2024

पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए रूस का आभार जताया। उन्होंने कज़ान शहर के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया और बताया कि भारत कज़ान में एक नया वाणिज्य दूतावास खोल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब मैं रूस आया हूं। मैंने इसी साल जुलाई में मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच यह गर्मजोशी गहरे संबंधों को उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

पीएम मोदी ने किया रूस-यूक्रेन संघर्ष का जिक्र। BRICS Summit 2024

पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन का प्रतितिधित्व करने के लिए बधाई दी पीएम मोदी ने कहा मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। रूस और यूक्रेन संघर्ष के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और मैं लगातार संपर्क में रहे हैं। भारत का मानना है कि संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए। हम मानवता को ध्यान में रखते हुए शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं। भारत इस संबंध में हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है।

अंतर सरकारी आयोग की अगली बैठक नई दिल्ली में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘अंतर सरकारी आयोग की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है। हमारी संयुक्त परियोजनाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं। आपने कज़ान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है, हम इसका स्वागत करते हैं। भारत की नीतियों से दोनों देशों की साझेदारी और संबंधों को लाभ मिलेगा। हम आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुश हैं।’

Read Also : http://BRICS Summit 2024 : कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन का हिस्सा बनने पहुंचे नरेंद्र मोदी BRICKS देशो के साथ होगी बैठक

Exit mobile version