PM Modi addresses Mann Ki Baat after 4 months: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 4 महीने बाद एक बार फिर से 30 जून को रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ की। इस दौरान पीएम मोदी ने रथयात्रा-अमरनाथ यात्रा, लोकसभा चुनाव, हूल दिवस, कुवैत रेडियो के हिंदी शो, पर्यावरण दिवस, लोकल प्रोडक्ट्स और योग दिवस पर बात की। 26 जुलाई से आयोजित होने वाले पेरिस ओलिंपिक में शामिल हो रहे भारतीय खिलाडियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस बार के ओलिंपिक गेम्स में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। जिसमें खिलाड़ी अलग लेवल का रोमांच दिखाएंगे।
बतादें कि इससे पहले पीएम मोदी के मन की बात का 110वां एपिसोड फरवरी में टेलिकास्ट हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा की वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। मन की बात के इस 111वें एपिसोड में PM ने मुख्यरूप से 10 मुद्दों पर चर्चा की…
- लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों और चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपने अटूट विश्वास दोहराया है। 2024 का लोकसभा चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। इससे पहले दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हो।
- आदिवासियों के ‘हूल दिवस’ पर पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के साहस से जुड़ा है। जिन्होंने विदेशी शासकों का विरोध किया था। साथ ही हजारों संथाली साथियों को एकजुट कर 1855 में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाए थे।
- 26 जुलाई से आयोजित हो रहे पेरिस ओलिंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने #Cheer4Bharat के जरिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की।
- इस दौरान उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है।’ उन्होंने लोगों से भी मां के नाम पर पेड़ लगाने की अपील की।
- कुवैत सरकार द्वारा नेशनल रेडियो पर शुरू किये गए हिंदी कार्यक्रम पर पीएम ने कहा कि इस प्रोग्राम में भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंग शामिल होते हैं। जिसमें भारतीय फिल्मों, कला जगत से जुड़ी चर्चायें भी होती हैं। कुवैत रेडियो पर हिंदी कार्यक्रम हर रविवार आधे घंटे टेलिकास्ट होता है।
- 21 जून को दुनिया भर में मनाए गए 10वें योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित कर्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि हर साल योग दिवस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं।
- आकाशवाणी के संस्कृत बुलेटिन के 30 जून को टेलिकास्ट के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो को बधाई दी। उन्होंने कहा भारतीय ज्ञान-विज्ञान की प्रगति में संस्कृत की बड़ी भूमिका रही है। समय के साथ संस्कृत को सम्मान देने और उसे अपने जीवन में जोड़ने की जरूरत है।
- वैसे तो भारत के कई प्रोडक्ट्स की दुनिया-भर में बहुत मांग है। ऐसा ही एक उत्पाद है अरकू कॉफी। आंध्र प्रदेश में पैदा होने वाली अरकू कॉफी अपने रिच फ्लेवर-अरोमा के लिए जानी जाती है। इसकी खेती से करीब डेढ़ लाख आदिवासी परिवार जुड़े हुए हैं।
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से पिछले महीने स्नो पीस की पहली खेप लंदन भेजी गई। कश्मीर में उगने वाली इस एग्जॉटिक वेजिटेबल्स को दुनिया के नक्शे पर लाने का काम चकूरा गांव के अब्दुल राशीद मीर ने किया है। जिन्होंने स्नो पीस उगाने का काम शुरू किया जो अब कश्मीर से लंदन तक पहुंचने लगी है।
- पीएम मोदी ने मन की बात में 7 जुलाई को होने वाली जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा, अमरनाथ यात्रा और पंढरपुर वारी की यात्राओं में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
- Visit our youtube channel: shabd sanchi