Site icon SHABD SANCHI

Mann Ki Baat: PM मोदी ने 4 महीने बाद की मन की बात, जानिए क्या कुछ कहा …

PM Modi addresses Mann Ki Baat

PM Modi addresses Mann Ki Baat

PM Modi addresses Mann Ki Baat after 4 months: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 4 महीने बाद एक बार फिर से 30 जून को रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ की। इस दौरान पीएम मोदी ने रथयात्रा-अमरनाथ यात्रा, लोकसभा चुनाव, हूल दिवस, कुवैत रेडियो के हिंदी शो, पर्यावरण दिवस, लोकल प्रोडक्ट्स और योग दिवस पर बात की। 26 जुलाई से आयोजित होने वाले पेरिस ओलिंपिक में शामिल हो रहे भारतीय खिलाडियों को भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस बार के ओलिंपिक गेम्स में कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। जिसमें खिलाड़ी अलग लेवल का रोमांच दिखाएंगे।

बतादें कि इससे पहले पीएम मोदी के मन की बात का 110वां एपिसोड फरवरी में टेलिकास्ट हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा की वजह से लोकसभा चुनाव के दौरान तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। मन की बात के इस 111वें एपिसोड में PM ने मुख्यरूप से 10 मुद्दों पर चर्चा की…

Exit mobile version