PM Kisan Samman Nidhi: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जब पीएम मोदी कार्यालय पहुंचे तो, कर्मचारियों और अफसरों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना कार्यभार सम्हाला। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोमवार 10 जून, 2024 को सबसे पहले किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन की। बतादें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर पीएम मोदी ने हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। जिसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
किसान हित के ज्यादा से ज़्यादा काम
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा काम किसानों के कल्याण के लिए करना चाहते हैं। इसे लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयास करती रहेगी। बतादें कि इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त जारी की थी।
क्या है पीएम किसान सम्मन निधि योजना?
पीएम किसान सम्मन निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi) केंद्र सरकार की बहुत महत्वाकांक्षी स्कीम है। जिसके के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। यह पैसा सीधे किसान लाभार्थियों के बैंक खातों में जाता है। इसकी 2000-2000 रुपये की तीन क़िस्त किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। चार महीने में क़िस्त आती है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi