Site icon SHABD SANCHI

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: पीएम मोदी ने जारी की 15वीं किस्त, जाने कितने करोड़ किसान हुए लाभान्वित

देश के लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात की थी. जिसके तहत किसानो को 6,000 रूपए की सालाना राशि दी जाती है. ऐसे में जो किसान पीएम सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार अब खत्म होता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड दौरे में आयोजित एक कार्यक्रम से बटन दबाकर 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में योजना की धनराशि ट्रांसफर की है. इस योजना के तहत लगभग 18 करोड़ रूपए की धनराशि वितरित की गई है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य किसान भाइयों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और कृषि क्षेत्र में विकास लाना है. सरकार की तरफ से किसानों को खेती के कार्य में या अन्य किसी आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सहायता राशि दी जाती है. जिसके लिए सरकार हर साल 6,000 रूपए की राशि किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. सरकार पहला किस्त अप्रैल में, दूसरा किस्त जुलाई में और तीसरा किस्त नवंबर में जारी करती है.

किस्त की राशि यहां चेक करें

योजना का हेल्पलाइन नंबर

योजना से जुड़ी जानकारी या सहायता प्राप्त करने लिए आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करें, या हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क करें।

Exit mobile version