PM Kisan Samman Nidhi Ki 21vi Kist Kab Ayegi । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोक प्रिय पीएम किसान सम्मान निधि योजना यू ही जन-जन में लोक प्रिय नही है बल्कि देश के करोड़ों किसानों के आर्थिक उन्नति के लिए यह योजना उनके बड़े काम की है। यही वजह है किसान इस योजना के लिए हर समय अपडेट रहते है।
सरकार अब किसानों को उनकी 21वीं किस्त जारी करने वाली है। माना जा रहा है कि किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की यह किस्त अक्टूबर यानि कि दीवाली तक जारी हो सकती है।
ज्ञात हो कि इसके पहले किसानों को 20वी किस्त 2 अगस्त को जारी की गई थी और तकरीबन 10 करोड़ किसानों के खाते में पीएम मोदी ने पैसे ट्रांसर्फर किए थें।
किसानों को दिए जाते है ₹6000
ज्ञात हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केन्द्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रूपए दे रही है। किसानों को यह रूपए तीन किस्तों में दिए जाते है। जिसके तहत दीवाली तक सरकार किसानों के खाते में 2000 रूपए भेजने वाली है।
किसानों को सरकार यह रूपए उस समय खाते में भेजती है जब खेतों की जुताई-बुबाई आदि का काम का होता है। जिससे वे खेतों में इन पैसों का उपयोग कर सकें।
खाते कराने होगे अपडेट
किसान सम्मान निधि के तहत रूपए प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने खाते अपडेट कराने होगे, यानि की खातों की ई-केवाईसी कराना जरूरी है। आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक होना जरूरी है। जमीन का सत्यापन अवश्य करा लें। यह काम किसानों को अभी कराना जरूरी होगा अन्यथा सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले रूपए से किसान वंचित रह जाऐगे।
