Site icon SHABD SANCHI

Pm Kisan: प्रधानमंत्री मोदी ने Pm किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं क़िस्त जारी की

PM kisan Samman Nidhi Yojna: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Pm किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त जारी की। आपको बता दे कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

यह भी देखें : हाथों में छड़ी, पीले पेअर और कंकाल सा शरीर; क्या सच में इस वृद्ध की उम्र है 188 साल?

PM-KISAN 18th Installment: प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 5 oct 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान की 18वीं क़िस्त  महाराष्ट्र के वाशिम  से जारी की।

आपको बता दे कि इस योजना के तहत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई. पीएम-किसान योजना के माध्यम से किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. 

इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद कर उन्हें खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आय में सुधार हो सके. पिछली बार 18 जून 2024 को 9.25 करोड़ किसानों को ये राशि मिली थी, यानी इस बार लगभग 25 लाख नए किसान भी लाभार्थियों में शामिल हुए हैं.

अभी चेक करें अपनी क़िस्त https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx

किसानों को दी सौगात

1 . आपको बता दे कि पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने लगभग 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही सम्मान निधि के तहत किसानों को जारी कुल धनराशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपये हो गई।

2 .प्रधानमंत्री ने ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त भी जारी की। इसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।

3 .प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक की 7,500 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित की। इनमें ‘कस्टम हायरिंग सेंटर’, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, ‘कोल्ड स्टोरेज’ परियोजनाएं और फसल कटाई के बाद प्रबंधन परियोजनाएं शामिल हैं।

महाराष्ट्र को देंगे सौगात

1.यहां प्रधानमंत्री प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह लगभग 14,120 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन करेंगे। इस खंड में 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से नौ भूमिगत होंगे।

2.प्रधानमंत्री लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत की ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना’ की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 20 ‘एलिवेटेड’ और दो भूमिगत स्टेशनों के साथ 29 किलोमीटर है।

3.प्रधानमंत्री छेदा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक लगभग 3,310 करोड़ रुपये की लागत से ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ की आधारशिला भी रखेंगे।

4.प्रधानमंत्री लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।

यह भी देखें :https://youtu.be/b3h1JVzojRE?si=DsuKG_NSIVbgPHs7

Exit mobile version