PM Kisan Installment : बजट-2024 (Budget 2024) से पहले केंद्र सरकार किसानों को बड़ा लाभ देने जा रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को बढ़ाने की सोच रही है। बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmla Sitaraman) ने कृषि विशेषज्ञों से मुलाकात की। कृषि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्री आधिकारिक घोषणा करेंगी।
पीएम किसान योजना की किस्त में वृद्धि
देश भर के किसानों के लिए भारत सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) लागू की जा रही है। वर्तमान में इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसान परिवारों को हर साल तीन किस्तें (PM Kisan Installment) जारी करती है। जिसके तहत सरकार किसानों के खाते में हर चार महीने में दो हज़ार रुपये डालती है, जिसमें सालाना छः हज़ार रुपये मिलते हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक केंद्र सरकार ने 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
किसानों को सालाना 8 हज़ार रुपये मिलेंगे (PM Kisan Installment)
अब केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सालाना तीन किस्तों की धनराशि छः हज़ार को बढ़ाकर सालाना आठ हज़ार रुपये करने का सोच रही है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय वत्त मंत्री निर्मला सितारमण ने बजट की पेशकश के पहले कृषि विशेषज्ञयों से मिलकर विचार-विमर्श किया है। बताया जा रहा है कि विशेषज्ञयों ने पीएम किसान योजना की तीनों किस्तों की धनराशि में दो हज़ार रुपये की वृद्धि करने का सरकार से आग्रह किया है।
कृषि विशेषज्ञयों ने रखी सब्सिडी की मांग
इसके साथ ही कृषि विशेषज्ञयों ने वित्त मंत्री से मांग की है कि आगामी बजट-2024 में कृषि अनुसंधान के लिए सभी सब्सिडी को डीबीटी के जरिये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएं। वर्तमान में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी सीधे खाते में ट्रांसफर न होकर उन्हें कैश दिया जाता है। जिसके लिए किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
Also Read : नूपुर शर्मा ने इतने राहुल गांधी को हिन्दू हिंसक पर दिया जवाब
किसको मिलती है PM Kisan Installment
पीएम योजना किसान 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी। इस योजना का उद्देश्य भूमि मालिकों (किसानों) को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। किसानों को यह वित्तीय सहायता कृषि से जुड़ी सामग्री को खरीदने और घरेलु खर्चो के वहन के लिए दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल वहीं किसान लें सकते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा लागू आय-आधारित मानदंडों को पूरा करते हैं।
पीएम मोदी ने जारी की थी 17वीं किस्त
जून 2024 में मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त (PM Kisan Installment) वितरित कर की थी। उन्होंने जून माह में इस योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। इसमें 9.3 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
Also Read : Arvind Kejriwal petition: आखिर क्यों वकीलों से दो और मुलाकात करना चाहते हैं अरविन्द केजरीवाल?