PM Jan Dhan Yojana New Update: भारत देश के करोड़ों लोगों के लिए ये खबर राहत की खबर है। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने PM Jan Dhan Account बंद करने का निर्णय लिया है भारत के नागरिक परेशान हो गए हैं। हालांकि फाइनेंशियल डिपार्मेंट के द्वारा इस बात पर स्पष्ट रूप से सफाई दी गई है कि PM Jan Dhan Account वाले व्यक्ति का अकाउंट बंद नहीं होगा।

अफवाहों ने बढ़ाई चिंता
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट शेयर करके ऐसी अब वापस फैलाई जा रही थी कि ऐसे व्यक्ति जिसका किसी भी प्रकार का लेन देन PM Jan Dhan Account से लंबे समय तक नहीं हुआ है तो सरकार ने उन सभी अकाउंट को बंद करने का आदेश दिया है। जिससे करोड़ों खाताधारक में अफरा तफरी सी मच गई है खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में जो इस सूचना के प्रमुख लाभार्थी थे।
सरकार की ओर से स्पष्टीकरण
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले विभाग Department of Financial Services (DFS) के द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी खाते को बंद करने का कोई भी आदेश ऑफिशियल रूप से सरकार ने बैंक को नहीं दिया है सरकार 1 जुलाई 2025 से जनधन योजना के लिए नई प्लानिंग की शुरुआत की है जिसके तहत सभी खातों की जांच होनी है।
सरकार के इस अभियान में सरकार खाता धारकों से सीधे संपर्क कर उन्हें पुणे केवाईसी करने और अपडेट करके बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का प्रेरणा दिया जा रहा है।
और पढ़ें: कौन हैं Priya Nair? जो बनने जा रही हैं HUL की नई MD और CEO
क्या करना चाहिए खाताधारकों को?
PM Jan Dhan Account का उपयोग अगर अपने लंबे समय तक नहीं किया है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको केवल बैंक जाकर kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर आप समय पर या प्रक्रिया पूरा कर लेते हैं तो आपका खाता पूरी तरह से सुरक्षित ही रहेगा और बंद नहीं होगा।
योजना के लाभ
PM Jan Dhan Account के तहत खातेदार को कुछ जीरो बैलेंस की सुविधा, rupay debit credit card, ओवरड्राफ्ट सुविधा, दुर्घटना बीमा, सब्सिडी आदि जैसे लाभ मिलते हैं। ऐसे इसको बंद करने का कोई सरकारी प्लान नहीं हुआ है।
PM Jan Dhan Account बंद होने की जो खबर फैल रही है वह पूरी तरह से अफवाह है सरकार का उद्देश्य इन खातों को और भी मजबूत करना है ना कि बंद करना है। इसलिए जनधन अकाउंट वाले लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।