Rewa के युवाओं के लिए गुड न्यूज़, PM Internship Scheme में आसानी से हो रहा पंजीयन, मिलेंगे ₹5000

PM Internship Scheme

PM Internship Yojana Rewa | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) के युवाओं के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें की सभी महाविद्यालयों में 17 और 18 मार्च को पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

जनसम्पर्क विभाग के अनुसार कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) ने सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय सहित इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई के प्राचार्य अपने-अपने महाविद्यालयों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश के नगरों को तैयार करने सरकार का बड़ा प्लान, बनेगे 2 मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र

PM Internship Yojana Rewa

इस शिविर के लिए महाविद्यालय अपने स्तर से कंप्यूटर सिस्टम आदि की व्यवस्था करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। शिविर के बाद पंजीकृत आवेदकों की सूची संभागीय आईटीआई के प्राचार्य की मेल आईडी पर प्रेषित करें।

 उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप एवं बेहतर मेंटरशिप दिलाने के उद्देश्य से पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गयी है। इस योजना का वर्तमान में दूसरा चरण जारी है। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है।

Severe heatwave alert : झारखंड-बंगाल में हीटवेव का अलर्ट, उत्तरी राज्यों में बढ़ेगी गर्मी,जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच है तथा सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारियों से संबंधित नहीं है और अन्य किसी आप्रेंटिसशिप योजना का लाभ नहीं लिया है वे इस योजना के लिए पात्र हैं।

योजना के तहत हर माह 5 हजार रूपये इंटर्नशिप राशि एवं 6 हजार रूपये का ग्रांट भी दिया जायेगा। उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओव्ही डॉट इन के माध्यम से पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *