PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के पहले दो राउंड में कम भागीदारी के कारण सरकार योजना के स्टाइपेंड बढ़ाने पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि, इस योजना के अनुसार, दूसरे राउंड में केवल लगभग 5,000 युवाओं ने ही इंटर्नशिप जॉइन की है, जबकि पहले राउंड में यह संख्या 6,000 थी. यह आंकड़ा कारोबारी साल 2025 के लिए निर्धारित 1.25 लाख इंटर्नशिप के लक्ष्य से काफी कम है.
अभी क्या होता है
वर्तमान में योजना के तहत चयनित इंटर्न को ₹5,000 हर महीने का स्टाइपेंड मिलता है, जिसमें से ₹500 कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से और ₹4,500 सीधे बैंक खाते में DBT के जरिए दिए जाते हैं. इसके अलावा, सरकार की ओर से एकमुश्त ₹6,000 की ग्रांट भी दी जाती है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित स्टाइपेंड इजाफे का खर्च सरकार के बजट से नहीं बल्कि कॉरपोरेट CSR फंड के जरिए पूरा किया जाएगा. यह कदम युवाओं में योजना के प्रति उत्साह बढ़ाने और अधिक इंटर्नशिप प्राप्त करने के मकसद से उठाया जा रहा है.
12 महीने की इंटर्नशिप प्लान
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 साल के भारतीय युवा, जो फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं. देश की टॉप कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप कर सकते हैं. योजना का मकसद युवाओं को वास्तविक काम अनुभव देना और उनके कौशल विकास को बढ़ावा देना है.
लाखों इंटर्नशिप ऑफर हुईं
आपको बताएं इस योजना के तहत अब तक कंपनियों ने लाखों इंटर्नशिप ऑफर की हैं, लेकिन युवाओं की भागीदारी अपेक्षा से कम रही है. इसके पीछे मुख्य कारणों में इंटर्नशिप के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाना और रहने की असुविधा को बताया गया है. सरकार इस समस्या को भी सुलझाने के लिए योजना में लोकेशन के लिहाज से लचीलापन देने पर काम कर रही है.
24,000 कंपनियों तक बढ़ेगी
सरकार की योजना है कि आने वाले समय में इस योजना को 500 से बढ़ाकर 24,000 कंपनियों तक विस्तारित किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें.
बढ़ सकती है युवाओं की संख्या
इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना युवाओं के बीच और लोकप्रिय होगी और रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा. योजना से जुड़े युवाओं को अपने ईमेल और मोबाइल पर अपडेट्स की नियमित जांच करने की सलाह दी गई है.
यह योजना युवाओं को करियर की मजबूत शुरुआत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है. यदि आप 21-24 साल के हैं और इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.