Site icon SHABD SANCHI

PM Internship Scheme 2024:पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए करें आवेदन, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये

PM Internship Scheme 2024:आपको बता दे कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर शाम 5 बजे से शुरू हो चुके है . जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत कंपनियों में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वो पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप के तहत उम्मीदवारों को हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े :BABA Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर कैसे हुआ हमला?

गौरतलब है कि पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 12 अक्टूबर शुरू हो चुकी है . रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 5 बजे से एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार इंटर्नशिप योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना की शुरुआत कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने की है. आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2024 है. जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत इंटर्नशिप करना चाहते हैं, वो 25 अक्टूबर से पहले आवेदन कर दें.

दिलचस्प बात यह है कि इस इंटर्नशिप योजना के लिए हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीआई पास, पॉलिटेक्निक डिप्लोमाधारक, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा से ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी ग्रेजुएट, एनआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट, एमबीए, सीएस, सीए, एमबीबीएस और बीडीएस की डिग्री वाले कैंडिडेट्स को इस योजना से बाहर रखा गया है. ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने की लास्ट डेट तक अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

कैसे करे आवेदन ?PM Internship Scheme 2024

1 सबसे पहले तो पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा.

2 फिर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा.

3 वहां रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा.

4 अब कैंडिडेट्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर पोर्टल द्वारा बायोडाटा तैयार किया जाएगा.

5 फिर लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और योग्यता के आधार पर अधिकतम पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करना होगा.

6 उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करना होगा.

7 सबसे आखिर में आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

गौरतलब है कि पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और पूर्णकालिक रोजगार में नहीं होना चाहिए और ना ही पूर्णकालिक शिक्षा में संलग्न होना चाहिए. ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं

इंटर्नशिप की अवधि क्या होगी?PM Internship Scheme 2024:

आपको बता दे कि इस योजना के तहत उम्मीदवार 12 महीने की इंटर्नशिप कर पाएंगे. पांच साल में एक करोड़ उम्मीदवारों को शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र ने शीर्ष कंपनियों में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट को हर महीने 5 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे.

यह भी देखें : https://youtu.be/WrAmqLMAEmg?si=Djb0vVkkvzdeci6u

Exit mobile version