शपथ के बाद पहली बार पीएम देंगे किसानों को तोहफा, इस दिन आएगी किस्त!

करीब 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी

देश के अन्नदाताओं ( INDIAN FARMERS ) के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं। जिससे देश के किसानों के खातों में जल्द ही दो हजार रुपए पहुंच जाएंगे।

पीएम मोदी पहली बार वाराणसी का दौरा करेंगे

तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे में पीएम देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त देंगे। करीब 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। एसएचजी (स्वयं सहायता समूहों ) के करीब 30000 से अधिक सदस्य हैं जिनको पीएम प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। इस सभी सदस्यों को कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। जिससे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें। इसके साथ ही वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने की प्रेस कॉफ्रेस

देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉफ्रेस कर सारी जानकारी दी। उन्होनें कहा की कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। आगे बोलते हुए कहा कि पिछले दो कार्यकालों में कृषि हमेशा से ही पीएम मोदी की प्राथमिकता रही है। साथ ही किसानों के हित में फैसले लिए है। अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद  पीएम ने सबसे पहले पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की फाइल साइन की।

11 करोड़ से अधिक किसान

आपको बता दें पीएम-किसान एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पहल है जो कि साल 2019 में शुरू हुई थी। जिसके तहत सभी लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए धनराशि दी जाती है। यह धनराशि तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक राशि के रूप में जारी की जाती है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसान हैं। इन सभी किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *