PM Dhan Dhanya Krishi Yojana In Hindi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी।
पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और आधारभूत संरचना का विकास होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है…बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं…ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा…मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।