आपका वोट देश की दिशा तय करेगा: PM मोदी

pm modi in voters day-

voters day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नवदाता सम्मेलन में पहली बार वोट करने युवाओं से कहा कि भारत को विकसित बनाने में योगदान दें. पीएम मोदी ने युवा वोटरों से कहा कि आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नवदाता सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नए वोटर्स को संबोधित किया। पीएम ने युवा वोटरों से कहा कि भारत को विकसित बनाने में योगदान दें. पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा कि आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत नौजवानों पर देश स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है-पहला आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है, दूसरा 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 आपके लिए भी और भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं. आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। पीएम ने कहा कि आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। आपका एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। आपका एक वोट भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। आपका एक वोट भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाएगा। आपका वोट दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।

पीएम ने कहा कि मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है और दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी ये पहला है. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए जेपी नड्डा ने कहा मैं तमाम नवदाताओं जो लगभग 5800 स्थानों से बड़ी संख्या में डिजिटल माध्यम से जुड़े हैं, मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *