Site icon SHABD SANCHI

भव्य राम मंदिर का सपना पूरा, युवा स्पिरिचुएलिटी-स्टार्टअप साथ में देख रहे: पीएम मोदी

SREEL PRABHUPAAD KI JAYANTI -

SREEL PRABHUPAAD KI JAYANTI -

पीएम मोदी ने कहा कि मैं श्री प्रभुनाथ जी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. मैं उनके अनुयायियों को उनकी 150वीं जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. आज मुझे उनकी स्मृति में स्मारिका और सिक्का जारी करने का सौभाग्य मिला है.

पीएम मोदी 8 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे। मोदी ने आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में कार्यक्रम हुआ था. मोदी ने कहा कि सैकड़ों साल पुराने भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. अब युवा स्पिरिचुएलिटी और स्टार्टअप को एक साथ देखने लगे हैं.

इतना बड़ा महायज्ञ संतों के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि मैं श्री प्रभुनाथ जी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. मैं उनके अनुयायियों को उनकी 150वीं जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. आज मुझे उनकी स्मृति में स्मारिका और सिक्का जारी करने का सौभाग्य मिला है. ये जयंती ऐसे समय में मना रहे हैं, जब कुछ दिन पहले सैकड़ों साल पुराना भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. आज आपके चेहरे पर जो उल्लास दिख रहा है, इसमें रामलला के विराजमान होने की ख़ुशी भी शामिल है. इतना बड़ा महायज्ञ संतों के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ.

श्रील प्रभुपाद स्वामी ने अहिंसा और प्रेम को देश-विदेश में फ़ैलाने का काम किया

चैतन्य महाप्रभु जैसी दैवीय विभूतियां किसी न किसी रूप से कार्यों को आगे बढ़ाती रहती हैं. श्रील प्रभुपाद उन्हीं की प्रतिमूर्ति थे. अर्थ से परमार्थ तक कैसे जाया जाता है, उनके जीवन के पग-पग में ये देखने को मिलता है. 10 साल में उन्होंने गीता कंठस्थ कर ली थी. वे कम समय में ही आधुनिक शिक्षा के साथ वेद-वेदांग, ज्योतिषि में पारंगत हो गए. 100 से ज्यादा किताबें लिखीं, लोगों को दिशा दिखाई। उनके जीवन में ज्ञान और भक्ति दोनों मार्ग दिखते हैं. श्रील प्रभुपाद स्वामी ने अहिंसा और प्रेम को देश-विदेश में फ़ैलाने का काम किया।

कौन थे आचार्य श्रील प्रभुपाद

आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव आस्था के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने हरिनाम कीर्तन हरिनाम कीर्तन से मानव कल्याण का रास्ता जन-जन तक पहुंचाया। हरे कृष्णा आंदोलन उन्हीं की देन है. गौड़ीय मिशन श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं और वैष्णव धर्म की समृद्धि आध्यात्मिक विरासत को दुनिया भर में फैला रहा है.

वीडियो में देखें पीएम मोदी ने क्या कहा….

Exit mobile version