अपने बगीचे में लगाएं पॉजिटिविटी फैलाने वाले ख़ास पौधे : Plants That Spread Positivity and Positive Energy in Your Garden

Plants That Spread Positivity and Positive Energy in Your Garden – घर का बगीचा न सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है बल्कि घर का बगीचा हमारे मन ,शरीर और आत्मा की संतुष्टि व ऊर्जा देने वाला होता है । विज्ञान सहीत आयुर्वेद हो या वास्तुशास्त्र मानते हैं कि वनस्पति में कुछ ख़ास पौधे, वृक्ष ऐसे हैं जो सकारात्मक ऊर्जा देने वाले होते हैं साथ ही ये नकारात्मकता को भी अपने करें से दूर रखते हुए घर में सुख समृद्धि और मानसिक शांति भी देते हैं। इसलिए अपने गार्डन में सकारात्मकता फैलाने वाले पौधे जरूर लगाना चाहिए जो हरियाली के साथ पॉजिटिव एनर्जी से घर के वातावरण को शीतलता प्रदान करते हैं जिसमें कुछ ख़ास पौधों को इस आर्टिकल में शामिल किया है।

तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा हिन्दू रीति-रिवाजों में मां-लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। यह हरियाली के साथ हवा के शुद्धिकरण सहित वातावरण में आध्यात्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा देने वाली पौध है यही वज़ह है कि प्रतिदिन इसके नीचे दीपक जलाने की परंपरा है ताकि पौधे से वाष्पित अरोमा वातावरण को शुद्ध व सकारात्मक बनाए।

मनी प्लांट का पौधा – Money Plant
मनी प्लांट को समृद्धि और धन आकर्षण का प्रतीक माना जाता है। यह तनाव कम करने के साथ रिश्तों में मिठास भरने वाला होता है इसकी वाइब्स पॉजिटिव होती हैं। वास्तु के हिसाब मनीप्लांट यदि पूर्व व उत्तर के कोने में लगाया जाए तो लाभकारी होता है।

चमेली – Jasmine
चमेली के फूलों की खुशबू मन को शांति देती है और मूड को बेहतर बनाती है। यह पौधा प्रेम और सकारात्मक का संचार करता है और मानसिक तनाव और चिंता को दूर करने में मददगार साबित होगा।

एलोवेरा – Aloe Vera
एलोवेरा न केवल त्वचा और स्वास्थ्यक लिए फायदेमंद है बल्कि यह वातावरण से विषैली गैसों को सोखता है इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है। यह घर को शुद्ध करता है तो इसका सेवन जीवन को एनर्जेटिक बनाने में मददगार है।

शमी का पौधा – Shami Plant
शमी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ शक्ति प्रदान करने वाला होता है। वास्तुशस्त्र के अनुसार यह दुर्भाग्य दूर करता है विशेष पर शनिवार को इसकी पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

नींबू का पौधा – Lemon Plant
नींबू का पौधा घर में नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मकता लाता है। इसे वास्तुशास्त्र में नकारात्मक प्रभाव को कम करने वाला माना गया है जबकि नींबू के पौधे की हरियाली जहां वातावरण को शांति देती है तो नींबुओं का पीला रंग व खुश्बू मन-मस्तिष्क सहित घर का वातावरण खुश्बूदार बनाती है वहीं स्वास्थ्य वर्धन में भी नींबू का सेवन लाभकारी माना गया है।

बांस का पौधा – Lucky Bamboo
फैंगशुई मैं बांस के पौधे को सौभाग्य और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनाए रखता है इसे पानी में लगाकर घर या ऑफिस में लगाने शुभकारी व सकारात्मकता देने वाला होता है।

गुड़हल – Hibiscus
गुड़हल का पौधा ऊर्जा और सौंदर्य का मिश्रण माना जाता है । इस पौधे के फूल जहां मां दुर्गा को अत्यंत प्रिय होने के चलते उन्हें अर्पित किए जाते हैं तो गुड़हल के पत्ते बालों के लिए हेल्दी टॉनिक की तरह होते हैं। गुड़हल के फूलों को खिला हुआ देख आत्मबल मिलता है ऊर्जा मिलती है और उत्साह को भी बढ़ावा देने वाला होता है।

बोनस टिप्स – Bonus Tips for Positive Garden Vibes
गार्डन को साफ सुथरा और व्यवस्थित रखें । रोज पौधों से बातें करें ऐसा करना थेरेपी का काम करेगा। गार्डन में कुछ रंगीन और कुछ खुश्बू दार पौधे रोपे जैसे, लेवेंडर, गुलाब, केवड़ा, मोगरा आदि।

विशेष – Conclusion
एक छोटा सा गार्डन भी अगर सही पौधों से सुसज्जित हो तो पूरे घर के माहौल को शांति पूर्ण सुखद व सकारात्मकता देने वाला होता है। उपरोक्त पौधों को आप अपने गार्डन में शामिल करें यह न सिर्फ सुंदरता बल्कि सकरात्मकता और ऊर्जा का अद्भुत संतुलित बगीचा तैयार कर सकता है। जिसका सीधा असर न सिर्फ आपके स्वास्थ्य बल्कि पारिवारिक वातावरण में भी सक्रिय सकारात्मक प्रभाव देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *