Site icon SHABD SANCHI

रीवा में मार्तंड स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम, रोपे गए फलदारऔर छायादार पौधे

Plantation program at Martand School in Rewa

Plantation program at Martand School in Rewa

Plantation program at Martand School in Rewa: रीवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, महाकोशल प्रांत, रीवा विभाग द्वारा सेवा सप्ताह के तहत शासकीय स्कूल मार्तंड क्रमांक-2 परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आम, इमली, नीम, पीपल, बरगद सहित फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में विहिप जिला सह संयोजक आशीष सेन, विश्वकर्मा प्रखंड मंत्री सत्येंद्र त्रिपाठी, सह मंत्री सत्यम पाण्डेय, सह संयोजक शिवम् विश्वकर्मा, सत्संग प्रमुख रत्नेश चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद सतीश सिंह, स्कूल के प्राचार्य प्रदीप सिंह, शिक्षकगण और एनसीसी छात्र शामिल रहे। समाजसेवियों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Exit mobile version