Site icon SHABD SANCHI

Operation Sindoor के दौरान पंजाब में गिरा था विमान, 1 की मौत, 9 घायल 

Operation sindoor punjab aircraft blast

Punjab Aircraft Crashes : बुधवार को तड़के सुबह 2 बजे एक विमान पंजाब के बठिंडा जिले के अकाली खुर्द गांव में गिरा था। यह तब हुआ जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) चलाकर पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को धराशाही कर दिया, जिसमें नौ आतंकियों के मारे जाने की जानकारी है। भारतीय सेवा ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करीब रात 1:40 बजे की थी। ठीक बीस मिनट बाद दो बजे पंजाब के भटिंडा में एक विमान आकर गिरा। विमान की पहचान को लेकर संदेह किया जा रहा है कि क्या यह भारतीय सेना का लड़ाकू विमान है। 

पंजाब में अनजान विमान ब्लास्ट

बुधवार को तड़के 2 बजे पंजाब के बठिंडा जिले के अकाली खुर्द गांव में एक अज्ञात विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान हादसा भिसियाना वायुसेना स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर हुआ। ये विमान किसका है और कहां से आया, इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। विमान गिरने के बाद सेना और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर इलाके को सील कर दिया गया है और जाँच शुरू कर दी है। 

विमान हादसे में 1 की मौत, 9 घायल 

पंजाब के भटिंडा में विमान हादसा होने के दौरान वहाँ मौजूद एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी गोविंद के रूप में हुई, जो गेहूं की कटाई के लिए गांव में आया था। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, विमान के मलबे में आग लग गई, जिससे विस्फोट हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई, लेकिन आग और धुएं ने स्थिति को और भयावह बना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलता हुआ मलबा और ग्रामीणों की भीड़ देखी जा सकती है।

क्या ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है विमान 

तड़के 2 बजे जब विमान हादसा हुआ तभी कुछ मिनट पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर दी थी। ऐसे में यह संदेह हों रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारतीय वायुसेना का हो सकता है। क्योंकि यह विमान हादसा ठीक तब हुआ जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर हमले किए थे। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने हादसाग्रस्त विमान को लड़ाकू विमान घोषित नहीं किया है और न ही कोई आधिकारिक पुष्टि की है।

गोविन्द ने आँखों से देखा था हादसा 

बता दें कि जब विमान आकर गिरा, उसी समय गोविंद नाम का व्यक्ति घटनास्थल पर मौजूद था। उस समय वह अपने फोन से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान विमान आकर गिरा और विस्फोट हो गया। इस कारण गोविन्द की मौत मौके पर ही हो गई। लेकिन हादसे का वीडियो उसके फोन में रिकॉर्ड हो गया। ये वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है। 

Also Read : Operation Sindoor Video : मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही क्यों दिया नाम?

Exit mobile version