रीवा आईटीआई में प्लेंसमेंट ड्राइव का आयोजन, महिलाओं को विशेष अवसर

रीवा। रीवा संभाग में संचालित 25 आईटीआई संस्थानों में विभिन्न ट्रेड्स में महिलाओं को प्रवेश के लिए विशेष अवसर दिए जा रहे हैं। महिलाओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान में कालेज लेवल काउंसलिंग का का छठवां चक्र तथा इसके बाद सातवां चक्र चलाया जाएगा। इस संबंध में प्राचार्य आईटीआई एसएन मिश्रा ने बताया कि संभाग में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज तथा मैहर जिलों में संचालित आईटीआई में महिलाओं के प्रवेश के लिए स्थान उपलब्ध हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ महिलाएं अपने निकटतम आईटीआई में आवेदन करके निर्धारित ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा।

प्लेंसमेंट ड्राइव 10 सिंतबर को

शासकीय संभागीय आईटीआई में 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से प्लेंसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्योरफ्लक्स इंजन सिस्टम इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गुरूग्राम में ट्रेनी आपरेटर इंजीनियर के पद के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। आईटीआई के वर्ष 2023-24, 24-24, के प्रशिक्षणार्थी (इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल एवं कोपा) जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष है भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के लिये आवेदक सभी दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *