Site icon SHABD SANCHI

Pitru Paksh News: जाने पितृपक्ष  के बारे में विस्तार से

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और पिंड दान किया जाता है. इसमें कुछ नियम ऐसे हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि पिंडदान के दौरान जो पिंड बनाए जाते हैं वो हमेशा चावल से ही क्यों बनाए जाते हैं?

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/china-news-china-increased-the-retirement-age-due-to-the-burden-of-pension/

पितृ पक्ष 2024 चल रहा है. सोमवार 23 सितंबर को छठवें दिन का श्राद्ध है. इसे षष्ठी का श्राद्ध भी कहते हैं. इस दिन उन पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है जिनका निधन हिंदू पंचांग की षष्ठी तिथि को हुआ हो. श्राद्ध को पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया जाता है. ये 16 दिन की अवधि होती है जिसमें हर दिन के हिसाब से श्राद्ध के नियम होते हैं. पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध और पिंडदान होता है. इसे विधि पूर्वक किया जाता है और हर एक बारीक बातों का भी ध्यान रखा जाता है. जैसे कि हमेशा कुशा के साथ ही पितरों का तर्पण किया जाता है. वहीं पिंडदान में जो पिंड बनाए जाते हैं वो चावल के ही बनाए जाते हैं. क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों किया जाता है?

आखिर चावल से क्यों बनता है पिंड

आपको बता दे कि चावल से पिंड दान करने के पीछे की वजह है इसके गुण. चावल की तासीर ठंडी होती है और इसके गुणों की सक्रियता भी लंबे समय तक रहती है. पूर्वजों को शीतलता मिले और लंबे समय तक उनके मन में आत्म संतुष्टि का भाव रहे, इसलिए चावल से पिंड बनाए जाते हैं. चावल का सीधा संबंध चंद्रमा से है. इससे जोड़ते हुए भी इसे देखा जा सकता है. दरअसल चंद्रमा के माध्यम से ही पिंड, पितरों तक पहुंचता है. इसलिए पिंड बनाने के लिए चावल को श्रेष्ठ माना जाता है. चावल के अलावा जौ से या फिर काले तिल से भी पिंड बनाया जाता है.

तर्पण के वक्त कुशा धारण करने के कई दृष्टिकोण और मान्यताए हैं. मान्यताओं की मानें तो समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें कुशा पर गिर गई थी. इससे कुशा हमेशा के लिए अमर हो गई. ये कभी भी नष्ट नहीं होती है. ये सूखती है और फिर से उग जाती है. वहीं जब इंसान शरीर त्याग देता है तो आत्मा के पास तर्पण ग्रहण करने का माध्यम नहीं होता है. इसलिए कुशा से तर्पण करने पर जल, पितरों तक पहुंच जाता है और वे इसे आसानी से ग्रहण कर लेते हैं. कुछ लोग कुशा हाथ में लेते हैं तो कुछ इसकी अंगूठी बनाकर पहनते हैं.

यह भी देखें : https://youtu.be/w2TaUAji_ZA?si=mzlI2GDfBR6xl9ln

Exit mobile version