Pitru Paksha Amavasya Par Shiv Puja Upay: हिंदू धर्म में पितृपक्ष की अमावस्या का अत्यंत महत्व कहा जाता है। शास्त्रों में भी इस अमावस्या को सभी पितरों की शांति के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि किसी वजह से कोई परिवार अपने पितरों के लिए पितृपक्ष की किसी भी तिथि पर कुछ ना कर पाया तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन विधि विधान से व्रत पूजा कर पितृऋण से मुक्त हो सकता है। और पितृ ऋण से मुक्त होने का सबसे आसान तरीका है शिव की आराधना। जी हां, शिव की आराधना कर कोई भी जातक पितरों की आत्मा को मोक्ष की ओर ले जाने में सहायता कर सकता है।

भगवान शिव को पितृनायक कहा जाता है क्योंकि वह ही है जो जीवात्मा को जन्म मरण के बंधन से मुक्त करते हैं। इसीलिए सर्वपितृ अमावस्या केवल तर्पण का ही दिन नहीं बल्कि शिव को अर्पण करने का भी दिन है। ऐसे में महालय अमावस्या के दिन यदि आपने कुछ विशेष उपाय कर लिए तो आप पितृ ऋण से मुक्त हो सकते हैं और आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
पितृपक्ष अमावस्या को पितृऋण से मुक्त होने के लिए शिवजी को करें प्रसन्न
गंगाजल की जलधारा: शिवलिंग पर सर्वप्रथम अमावस्या के दिन गंगाजल अर्पित करने से पितरों की आत्मा को तृप्ति मिलती है माना जाता है कि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
बेलपत्र और काला तिल: सर्वपितृ अमावस्या के दिन यदि आपने शिवलिंग पर बेलपत्र और काला तिल अर्पित किया तो इससे पितरों की कृपा बनी रहती है परिवार से अकाल मृत्यु का संकट दूर हो जाता है और कुल में शांति आती है।
और पढ़ें: AI फोटो ट्रेंड का क्रेज नैनो और जेमिनी के पीछे छिपे खतरे
दूध और दही: दूध दही से शिवलिंग का अभिषेक करने से पितरों के अपूर्ण कार्य सिद्ध होते हैं। ऐसा करने से परिवार से पितृ ऋण मुक्त हो जाते हैं और घर में सुख समृद्धि आती है।
धतूरा, आक और सफेद पुष्प: शिवजी को धतूरा और आक के फूल अत्यंत प्रिय है इसके साथ यदि आप सर्वपितृ अमावस्या के दिन शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करते हैं तो इससे शिवजी प्रसन्न होते हैं और पितरों को मोक्ष का वरदान देते हैं।
अमावस्या के दिन शिवलिंग की पूजा के लाभ
- सर्वपितृ अमावस्या के दिन यदि आप शिवलिंग की पूजा करते हैं तो पितरों की आत्मा को तृप्ति और मोक्ष मिलता है।
- परिवार से पितृ ऋण दूर हो जाते हैं।
- पितृ दोष, कालसर्प दोष जैसे दोष से मुक्ति मिलती है।
- वहीं शिव कृपा परिवार पर बरसती है जिससे अकाल मृत्यु जैसे संकट दूर हो जाते हैं।