Pimple Homemade Remedy: एक उम्र के पश्चात हम सभी के हार्मोन में कई सारे बदलाव होते हैं। हार्मोनल चेंजेज की वजह से कई लोगों को पिंपल जैसी परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है। आमतौर पर 10 में से 9 लोगों को पिंपल की परेशानी होती ही है।
ऐसे में सुंदरता पर ग्रहण लगने वाले यह पिंपल कम करने के लिए लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं और अपनी स्किन को और ज्यादा खराब कर लेते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी परेशानी का हल बताने वाले हैं जहां हम आपको पिंपल भगाने के घरेलू नुस्खे बताएंगे। क्या आप भी पिंपल फ्री कोरियन स्किन प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे और 21 दिनों में देखे इसके चमत्कारी असर।
इन घरेलू नुस्खे से होंगे पिंपल दूर
- एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल आसानी से उपलब्ध हो जाता है। आप चाहे तो एलोवेरा के पौधे से ही एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो जड़ के साथ आपके पिंपल्स को मिटाते भी हैं और आपकी स्किन को चमकदार और स्वस्थ भी बनाते हैं।
- नीम का पेस्ट: नीम के पत्तों को पीसकर आप नीम का पेस्ट तैयार कर रख सकते हैं । इस पेस्ट को रोजाना पिंपल्स पर लगाने से आपकी स्किन पिंपल फ्री हो जाती है वही साथ ही साथ स्किन रेडियंट और चमकदार भी होने लगती है।
- हल्दी बेसन का लेप: आसानी से घर के किचन में मिलने वाला यह हल्दी बेसन आपको पिंपल फ्री स्किन भी दे सकता है। हल्दी- बेसन में गुलाब जल मिलाकर लेप तैयार कर इसे रोजाना लगाकर आप पिंपल फ्री चमकदार स्किन भी प्राप्त कर सकते हैं।
- टी ट्री ऑयल: ऑर्गेनिक टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं । यह tea tree तेल आपके पिंपल्स को समाप्त भी करता है वही आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाता है।
- दही और शहद का घोल: रोजाना दही में शहद मिलाकर लगाने से आपके पिंपल भी समाप्त हो जाते हैं और आपकी स्किन से झुर्रियां और दाग धब्बे भी खत्म होने लगते हैं
- तुलसी के पत्ते का लेप: तुलसी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। तुलसी के पत्ते के लेप में नमक मिलाकर लगाने से पिंपल जल्द से जल्द ठीक हो जाते हैं वहीं स्किन भी दाग धब्बे से मुक्त हो जाती है।
- संतरे के छिलके का लेप: संतरे के छिलके के पाउडर का लेप बनाकर आप रोजाना अपनी स्किन पर लगा सकते हैं इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल तो दूर करते ही है साथ ही आपकी स्किन को विटामिन सी से भर देते हैं जिससे आपकी स्किन चमकदार होने लगती है।