सिवनी। एमपी के सिवनी जिला अंतर्गत कुराई वन परिक्षेत्र के हरदोली गांव में जंगली सुअर और बाघ एक कुआ में जा गिरे। हुआ यू कि वनराज, सुअर का शिकार करना चाहते थे, तो वही जान बचाकर सुअर भाग रहा था। भाग रहा सुअर और पीछा कर रहा वनराज दोनों एक कुंए में समा गए। वे दोनों कुंए से बाहर निकलने का प्रयास करते रहे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि कुंए में जंगली सुअर और बाघ पानी में तैराते हुए बाहर निकलने का प्रयास कर रहें है, तो वहे हैरान रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिए।
रेस्क्यू दल पहुचा मौके पर
कुंए में गिरे हुए वनराज को निकालने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल मौके पर पहुचा है। जंहा कुए के अंदर फसे हुए दोनो वन जीवों को निकालने के लिए मशक्कत कर रहा है। जानकारी के तहत दोनों वन जीव जीवित है।