भोपाल। रीवा के कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा की एक तस्वीरें ने राजनैतिक गलियारें में हलचल तेज कर दी है। जो फोटो सामने आ रही है उसके तहत फोटों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा बैठक ले रहे है और उनके पीछे बीजेपी का बड़ा बैनर भी लगा हुआ है। इस फोटो में रीवा के कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा भी बैठे नजर आ रहे है। फोटो सामने आते ही अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया और लोग चर्चा कर रहे कि क्या रीवा के कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा अब बीजेपी की ओर रूख कर रहे है। इस फोटो पर लोग कमेंट भी कर रहे है।
कांग्रेस ने कहा यह अफवाह
कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा की फोटो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश के सभी महापौर की बैठक हुई है। जिसमें महापौर अजय मिश्रा बाबा शामिल हुए है। कांग्रेस छोड़ने की बाते अफवाह है। जानकारी के तहत 7 अप्रैल को कांग्रेस महापौर परिषद की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में एमपी के सभी 16 महापौर शामिल हुए है।