वेंकट भवन रीवा में आयोजित प्रदर्शनी में विश्व पटल पर राम विषय से संबंधित छायाचित्र किए गए प्रदर्शित

Picture exhibition inaugurated at Venkat Bhawan Rewa

Picture exhibition inaugurated at Venkat Bhawan Rewa: रीवा। पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के तत्वाधान में वेंकट भवन रीवा में 18 से 24 अप्रैल तक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विश्व पटल पर राम विषय से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

प्रदर्शनी का शुभारंभ सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल द्वारा किया गया। पुरातत्व संग्रहालय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शनी 24 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है। आमजनता से चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *