रीवा में जलमग्न नाले में पलटा पिकअप वाहन, टल गया बड़ा हादसा

Rewa

Pickup vehicle overturned in submerged drain in Rewa: रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के खरपटा गांव के पास आधार नाले में बाढ़ के बीच एक पिकअप वाहन पानी में पलट गया। चालक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बतादें कि भारी बारिश के कारण जिले में नदियां और नाले उफान पर हैं।

रविवार शाम को जलमग्न रपटे को पार करने की कोशिश में पिकअप वाहन नदी के बीच में तेज बहाव के कारण पलट गया। वाहन का अगला पहिया पुल की रेलिंग में फंसने से वह पूरी तरह पानी में नहीं समाया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पहले वाहन में लोड सामान को सुरक्षित निकाला, फिर पिकअप को खींचकर बाहर निकलवाया। यह घटना लोगों की लापरवाही को दर्शाती है, जो जलमग्न रपटों को पार करने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। प्रशासन ने बारिश और बाढ़ के दौरान सावधानी बरतने और जलमग्न मार्गों से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *