Site icon SHABD SANCHI

शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, छह की मौत

Pickup loaded with wedding procession overturns in Shahdol

Pickup loaded with wedding procession overturns in Shahdol

Pickup loaded with wedding procession overturns in Shahdol: शहडोल जिले में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को पहले बाणसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 6 गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर हुआ।

थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि बैगा परिवार की बारात सीधी जिले से मझौली के बहेरा डोल गांव से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। यहां से लौटते समय पिकअप बाइक से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे। सूचना मिलाने पर मौके पर पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एम्बुलेंस और आसपास के थानों की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी रही। हादसे में 14 घायलों को देवलोंद के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से कुछ की छुट्टी भी कर दी गई है।

Exit mobile version