Site icon SHABD SANCHI

PhonePe IPO Full Details: फोन पे आईपीओ ला रहा, पूरी जानकारी इधर है

PhonePe IPO Hindi News: डिजिटल पेमेंट्स की दिग्गज कंपनी PhonePe ने IPO की राह पकड़ ली है! वॉलमार्ट (बैक वाली PhonePe ने SEBI, BSE और NSE के पास प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (PDRHP) कन्फिडेंशियल रूट से फाइल कर दिया है। कंपनी ₹13,310 करोड़ (1.5 बिलियन USD) जुटाने का प्लान कर रही है, जिससे वैल्यूएशन ₹1.33 लाख करोड़ (15 बिलियन USD) तक पहुंच सकती है। ये फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का बड़ा कदम है, जो UPI बूम के बीच आ रहा है। लेकिन IPO लॉन्च डेट (Phonepe IPO Launch Date) और प्राइस बेंड (Phonepe IPO Price Band) अभी डिस्क्लोज नहीं हुए.

PhonePe ने 24 सितंबर को PDRHP फाइल किया, जो IPO प्रोसेस का पहला स्टेप है। ये कन्फिडेंशियल फाइलिंग है, यानी डिटेल्स धीरे-धीरे रिवील होंगी। SEBI की मंजूरी के बाद फुल DRHP आएगा। कंपनी का प्लान फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिक्स है, जिससे Walmart जैसे इनवेस्टर्स एग्जिट कर सकेंगे।

PhonePe Market Share

PhonePe, जो 2016 में Flipkart का हिस्सा थी, अब Walmart की सब्सिडियरी है। दिसंबर 2022 में HQ को सिंगापुर से भारत शिफ्ट किया, और अप्रैल 2024 में प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी। UPI ट्रांजेक्शंस में PhonePe का मार्केट शेयर 48% से ज्यादा है. 2024 में 10 बिलियन से ऊपर ट्रांजेक्शंस। नॉन-पेमेंट बिजनेस को अलग सब्सिडियरीज में बांटा गया। CEO समीर निगम (PhonePe CEO Sameer Nigam) ने कहा, “IPO से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा।”

Exit mobile version